प्रमुख संवाददाता (रांची). राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ(आरएसएस) की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक की बैठक शुक्रवार को सरल बिरला विश्वविद्यालय में शुरू हुई. यह बैठक 14 जुलाई को शाम 6:00 बजे तक चलेगी. इसमें सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले के साथ सभी सरकार्यवाह, सभी प्रांतों के प्रांत प्रचारक, सह प्रांत प्रचारक, क्षेत्र प्रचारक, सह क्षेत्र प्रचारक और सभी कार्य विभाग के अखिल भारतीय अधिकारी व संघ प्रेरित विविध संगठनों के अखिल भारतीय संगठन मंत्री शामिल हैं. बैठक में इस वर्ष हुए संघ शिक्षा वर्गों तथा कार्यकर्ता विकास वर्गों के वृत्त व समीक्षा, संघ शताब्दी कार्य विस्तार योजना की अब तक हुई प्रगति, सामाजिक परिवर्तन के पांच विषयों के अनुभवों का आदान-प्रदान व वर्तमान परिदृश्य के संदर्भ में चर्चा होगी. आरएसएस का शताब्दी वर्ष (2025-26) विजयादशमी से शुरू हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है