Coal India : अखिल भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र एथलेटिक्स में कोल इंडिया बना उप विजेता
अखिल भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र एथलेटिक्स में कोल इंडिया बना उप विजेता
रांची. देहरादून में 16-18 अक्तूबर तक अखिल भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में कोल इंडिया की पांच सदस्यीय एथलेटिक्स टीम ने हिस्सा लिया और उप विजेता रही. कोल इंडिया की ओर से लक्ष्मी उरांव ने 800 मीटर में स्वर्ण व 4×400 मीटर में कांस्य, ललिता कुमारी ने हाई जंप में रजत, ट्रिपल जंप में कांस्य, 4×400 मीटर में कांस्य और 4×100 मीटर में कांस्य पदक जीता. वहीं, पुष्पा हस्सा ने हैमर थ्रो में कांस्य पदक, जबकि खुर्शीद हुसैन ने 400 मीटर में रजत, 4×400 मीटर में रजत और 4×100 मीटर में कांस्य पदक जीता. वहीं, दीपक कुमार ने हाई जंप में कांस्य पदक हासिल किया. रांची वापस लौटने में खिलाड़ी मुख्यालय पहुंचे और महाप्रबंधक (कल्याण) व प्रबंधक (खेल) से मुलाकात की. प्रबंधक (कल्याण) रेखा पांडेय ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है