19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : मुख्यमंत्री से सभी नवनियुक्त मंत्रियों ने मुलाकात की

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में शुक्रवार को सभी नवनियुक्त मंत्रियों ने मुलाकात की. कैबिनेट की बैठक के ठीक पूर्व सभी मंत्री ने सीएम को बुके देकर उनका आभार जताया.

रांची (विशेष संवाददाता). मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में शुक्रवार को सभी नवनियुक्त मंत्रियों ने मुलाकात की. कैबिनेट की बैठक के ठीक पूर्व सभी मंत्री ने सीएम को बुके देकर उनका आभार जताया. वहीं मंत्रालय में झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ की अध्यक्ष रंजीता हेंब्रम और महासचिव राहुल कुमार ने मुलाकात की. इसके अलावा मुख्यमंत्री से एनसीसी ग्रुप कमांडेंट रांची ब्रिगेडियर आरके सिंह और सैनिक कल्याण निदेशालय के कर्नल पीके झा (रि) ने भी मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री को उन्होंने सशस्त्र सेना झंडा दिवस का बैज लगाया. सीएम से झारखंड मंत्रालय में प्रधान मुख्य वन संरक्षक(पीसीसीएफ) झारखंड सत्यजीत सिंह और वाइल्ड लाइफ सीसीएफ एसआर नटेश ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री से यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी. इससे पहले कांके रोड आवास में सीएम से रांची नगर निगम के प्रशासक संदीप सिंह ने मुलाकात की और पुस्तक भेंट की. वहीं डीसी देवघर विशाल सागर, आइजी दुमका क्रांति कुमार गढ़देशी, डीआइजी सीआइडी संध्या रानी मेहता और एसपी सीआइडी अनुरंजन किस्पोट्टा ने शिष्टाचार मुलाकात की. इसके अलावा सीएम आवास में विधायक कल्पना सोरेन से गांडेय, गिरिडीह, सरायकेला-खरसांवा सहित राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने मुलाकात कर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. मौके पर विधायक श्रीमती सोरेन ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें