रांची जिला शतरंज प्रतियोगिता शुरू, 184 प्रतिभागी हो रहे शामिल
आठ चक्रों में खेली जानेवाली प्रतियोगिता में कुल 184 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं.
रांची जिला शतरंज संघ (आरडीसीए) के तत्वावधान में तीन दिवसीय रांची जिला शतरंज प्रतियोगिता शुक्रवार को गुरुनानक स्कूल के सभागार में शुरू हुई. आठ चक्रों में खेली जानेवाली प्रतियोगिता में कुल 184 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि आइएएस अबू इमरान, सरला बिरला स्कूल की प्राचार्या परमजीत कौर, सदर अस्पताल के डॉ जयंत घोष ने किया. रांची जिल शतरंज संघ के सचिव नवजोत अलंग ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो व सर्टिफिकेट के अलावा 16 प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार दिये जायेंगे. साथ ही इनमें से चार प्रतिभागियों का चयन आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा. इस अवसर पर एफजेसीआइ सचिव परेश गटानी, झारखंड शतरंज संघ के सचिव मनीष कुमार, रांची जिला शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष सतीश कुमार, मिथिलेश पांडे, सदस्य उमेश अग्रवाल, अशोक कुमार सिंह, सह सचिव राजीव चंद्रजी, मुख्य ऑरबिरेटर दीपक कुमार, गुरुनानक स्कूल प्रबंधन की ओर से अध्यक्ष कुलतार सिंह, सचिव परमजीत सिंह टिंकू सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है