12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में सभी दलों ने लगाया जोर

आज अमित शाह दुमका, मधुपुर व राजधनवार में करेंगे सभा. हेमंत व कल्पना भी आज पांच-पांच सभा को संबोधित करेंगे.

रांची. झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को है. वहीं, चुनाव प्रचार 18 नवंबर तक किया जा सकता है. ऐसे में प्रचार के लिए केवल तीन ही बच गया है. ऐसे में सभी दलों ने जोर लगा दिया है. दूसरे चरण में 38 सीटों पर चुनाव होना है. भाजपा, झामुमो, कांग्रेस के स्टार प्रचारक शुक्रवार को मैदान में उतरे हुए थे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महगामा व बेरमो विधानसभा क्षेत्र में सभा को संबोधित किया. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को दुमका, मधुपुर व राजधनवार में सभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व कल्पना सोरेन भी शनिवार को पांच-पांच चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

भाजपा के आधा दर्जन से अधिक स्टार प्रचारक जुटे हैं

भाजपा के आधा दर्जन से अधिक स्टार प्रचारक अलग-अलग सीटों पर प्रचार कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पाकुड़ में रोड शो किया व कई सभा को भी संबोधित किया. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने टुंडी, खिजरी व अन्य जगहों पर सभा की. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने शिकारीपाड़ा व जामा में सभा की. असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा ने सारठ व जरमुंडी में सभा की. सांसद अनुराग ठाकुर भी देवघर में थे. भाजपा के राजीव बिंदल, गौरव भाटिया व इटेला राजेंद्र भी आये हुए हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी सभा की.

हेमंत व कल्पना ने पांच-पांच सभा की

इंडिया गठबंधन के स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व कल्पना सोरेन ने पांच-पांच सभा की है. हेमंत सोरेन ने नाला, बोरियो, पोड़ैयाहाट व बरहेट में सभा की. हेमंत सोरेन बरहेट से ही चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, कल्पना सोरेन ने जरमुंडी, देवघर, मधुपुर, टुंडी व जमुआ में सभा की.

अक्षरा सिंह ने किया रोड शो

बाघमारा के एक निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के समर्थन में भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह ने रोड शो किया.

आज मिथुन चक्रवर्ती भी संताल-परगना में करेंगे सभा

भाजपा के स्टार प्रचारक मिथुन चक्रवर्ती शनिवार को संताल परगना की अलग-अलग सीटों पर सभा करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें