बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उड़ान की तैयारी पूरी, आदेश का इंतजार

रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उड़ान की सभी तैयार पूरी कर ली गयी है. एयरपोर्ट के निदेशक ने कहा कि सरकार की जो गाइडलाइन आयेगी, उसके हिसाब से सभी तैयारी कर सेवा शुरू कर दी जायेगी. फिलहाल यह सेवा कब से शुरू होगी, इस बारे में कोई सूचना नहीं पहुंची है. संभवत: मंगलवार को […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2020 1:50 AM

रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उड़ान की सभी तैयार पूरी कर ली गयी है. एयरपोर्ट के निदेशक ने कहा कि सरकार की जो गाइडलाइन आयेगी, उसके हिसाब से सभी तैयारी कर सेवा शुरू कर दी जायेगी. फिलहाल यह सेवा कब से शुरू होगी, इस बारे में कोई सूचना नहीं पहुंची है. संभवत: मंगलवार को आदेश मिल जाना चाहिए. सके बाद ही यह पता चल पायेगा कि सेवा कब से शुरू होने वाली है.

उड़ान सेवा शुरू होने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जायेगा. प्रवेश द्वार से लेकर निकास द्वार तक में यह व्यवस्था लागू रहेगी. उधर, निजी टिकट बुकिंग करने वाले लोगों ने कहा कि उन लोगों के पास फिलहाल 15 अप्रैल से शुरू होने वाली सेवा को लेकर कोई बुकिंग नहीं आयी है और न ही लोग इसके बारे में पूछताछ कर रहे हैं. उधर, कई विमान कंपनियों की ओर से 15 अप्रैल से शुरू होने वाली सेवा को लेकर बुकिंग शुरू कर दी गयी है, लेकिन बुकिंग की रफ्तार काफी कम है.

Next Article

Exit mobile version