Loading election data...

RANCHI NEWS : जेसोवा मेले में लुभा रहे दीपावली से जुड़े सभी उत्पाद

आइएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन, जेसोवा की तरफ से मोरहाबादी मैदान में आयोजित दीपावली मेले में गुरुवार को भी भीड़ दिखी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 12:50 AM

रांची. आइएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन, जेसोवा की तरफ से मोरहाबादी मैदान में आयोजित दीपावली मेले में गुरुवार को भी भीड़ दिखी. बारिश के बीच राजधानीवासियों ने खरीदारी की. यहां दीपावली से जुड़े सभी उत्पाद उपलब्ध हैं. देशभर के 250 स्टाॅल लगाये गये हैं. कैंडल, होम डेकोर, चादर, बेड कवर, कुशन और बेडशीट आदि की बिक्री हो रही है. यह मेला 27 अक्तूबर तक चलेगा.

लाह के दीये बने आकर्षण के केंद्र

मेले में मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्योग के स्टॉल पर लाह के दीये आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं. यहां लाह की खूबसूरत चूड़ियां सिर्फ 300 रुपये में बिक रही हैं. शिल्पकार सह प्रशिक्षक झाबर ने बताया कि लाह के दीयों को दीपावली में जलाना शुभ माना जाता है. मेले में उत्तर प्रदेश से पीतल की पूजन सामग्री लायी गयी है, जो लोगों को आकर्षित कर रही है. घंटी, भगवान की मूर्तियां, कलश पूजा की थाली के अलावा तोप और टैंकर भी उपलब्ध हैं.

फूड कोर्ट में स्वादिष्ट व्यंजन

मेले में सबसे ज्यादा भीड़ फूड कोर्ट में दिख रही है. फूड कोर्ट में हर तरह के व्यंजन उचित दाम पर परोसे जा रहे हैंं. लिट्टी, आइसक्रीम के स्टॉल, चाइनीज फूड और विभिन्न तरह के हेल्दी जूस के स्टाॅल भी लगाये गये हैं. साथ ही झारखंड व्यंजनों का भी स्वाद चखा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version