रांची. केंद्र सरकार पर झारखंड का 1.36 लाख करोड़ बकाया को लेकर एनडीए सांसदों द्वारा संसद में मामला नहीं उठाये जाने के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने सर्वधर्म प्रार्थना सभा कर एनडीए सांसदों की सद्बुद्धि की कामना की. मोरहाबादी में आयोजित कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश किरण के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. एनडीए सांसदों से चुपी तोड़ने और सद्बुद्धि की कामना करने की बात कही.
भाजपा व केंद्र सरकार पिछले चुनावों में किये वादों से मुकर गयी
नेताओं ने कहा कि झारखंड की साढ़े तीन करोड़ जनता की अपेक्षा और आकांक्षा का एहसास सांसदों को नहीं है. भाजपा और केंद्र सरकार पिछले चुनावों में अपने किये गये वादों से मुकर गयी है. झारखंडी जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है. नेताओं ने कहा कि राज्य के मुद्दों को केंद्र सरकार अनदेखा कर रही है. झारखंड सरकार को उसका वाजिब हक व अधिकार देने में भी आनाकानी की जा रही है. पिछले दिनों झारखंड के आदिवासी मुख्यमंत्री को झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेज दिया गया. राज्य सरकार केंद्र की भाजपा सरकार से लगातार अपना हक मांग रही है. लेकिन, केंद्र कोयला रॉयल्टी का बकाया 1.36 लाख करोड़ रुपये नहीं दे रहा है. यह झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार है. झारखंडियों के साथ अन्याय है. प्रदर्शन में रवींद्र झा, केदार पासवान, सतीश पॉल मुंजनी, सुनील उरांव, राजीव रंजन राजू, अर्चना मिश्रा, रश्मि पिंगुआ, एतवा उरांव, मिथिलेश तिवारी, विनोद सिंह, शैलेंद्र सिंह,संतोष राम,अमन अहमद, श्रवण मुंडा,महताब आलम, संजय सरैया आदि शामिल हुए.
केंद्र के खिलाफ कल पूरे राज्य में सड़क पर उतरेंगे कांग्रेसी
कांग्रेस 24 दिसंबर को केंद्र सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेगी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा की मांग को लेकर और राहुल गांधी पर गलत एफआइआर के खिलाफ राज्य के सभी जिला में विरोध प्रदर्शन होगा. कांग्रेस कार्यकर्ता सभी जिला में आंबेडकर सम्मान यात्रा निकालेंगे. पार्टी प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि प्रभारी गुलाम अहमद मीर के निर्देश के बाद आंबेडकर सम्मान यात्रा की तैयारी पूरे राज्य में की जा रही है. जिला कमेटियाें को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये हैं. इससे पूर्व 23 दिसंबर को जिलों में पार्टी के आला नेता प्रमंडलवार संवाददाता सम्मेलन में शामिल होंगे. कार्यक्रम का ब्योरा पेश करेंगे. दक्षिणी छोटानागपुर के रांची में डॉ रामेश्वर उरांव, खूंटी में कालीचरण मुंडा, संताल परगना प्रमंडल के दुमका में प्रदीप यादव, देवघर में फुरकान अंसारी, कोल्हान प्रमंडल के चाईबासा में डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू, जमशेदपुर में सुबोधकांत सहाय, उत्तरी छोटानागपुर के धनबाद में राजेश ठाकुर, हजारीबाग में राजीव रंजन प्रसाद, पलामू प्रमंडल के डालटनगंज में बंधु तिर्की संवाददाताओं को संबोधित करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है