सभी शिक्षक सदैव बच्चों के हित में खड़े रहेंगे : प्राचार्य

11वीं के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 6:26 PM

खलारी

डीएवी स्कूल खलारी में नये सत्र 2024-25 के लिए 11वीं के छात्रों की कक्षाएं वैदिक हवन कर शुरू हुईं. तदुपरांत उनके लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के प्राचार्य डॉ कमलेश कुमार सहित 11वीं व 12वीं में पढ़ाने वाले सभी विषयों के अध्यापक शामिल हुए. उनमें अंग्रेजी, हिंदी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, गणित, कॉमर्स, कंप्यूटर, इतिहास व राजनीति शास्त्र, भूगोल, आर्ट्स एंड क्राफ्ट, शारीरिक शिक्षा के शिक्षक छात्रों से रू-ब-रू हुए. ओरिएंटेशन कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों से बातचीत करते हुए प्राचार्य डॉ कमलेश कुमार ने उनका मार्गदर्शन किया. उन्होंने कहा कि सभी छात्र वरिष्ठ कक्षाओं में आकर अपनी जिम्मेदारियों को समझें और विद्यालय के अनुशासित सिपाही बनकर शिक्षा ग्रहण करें. उन्होंने बच्चों को आश्वस्त किया कि पढ़ाई से संबंधित किसी भी समस्या के हल के लिए वे हर समय उनके हित में काम करेंगे. सभी विषयों के अध्यापकों ने भी छात्रों के साथ इंटरेक्शन किया. छात्रों को वरिष्ठ कक्षाओं में अपने करियर और विषय के चयन से संबंधित कई सलाह अध्यापकों ने दी. ज्ञात हो कि बुधवार से विद्यालय में 11वीं की कक्षाएं शुरू हो गयी हैं. प्राचार्य ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों का नामांकन विद्यालय में शीघ्र कराकर उन्हें विद्यालय भेजें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version