Loading election data...

धनबाद सीट, जहां तीनों जेंडर एक-दूसरे से करेंगे मुकाबला

धनबाद लोकसभा सीट राज्यभर में चर्चित हो गयी है. यहां तीनों जेंडर यानी कि पुरुष, महिला और किन्नर भी चुनावी मैदान में हैं. भाजपा से ढुलू महतो, कांग्रेस से अनुपमा सिंह और निर्दलीय किन्नर सुनैना प्रत्याशी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 11:55 PM

रांची. धनबाद लोकसभा सीट राज्यभर में चर्चित हो गयी है. यहां तीनों जेंडर यानी कि पुरुष, महिला और किन्नर भी चुनावी मैदान में हैं. भाजपा से ढुलू महतो, कांग्रेस से अनुपमा सिंह और निर्दलीय किन्नर सुनैना समेत धनबाद लोकसभा से आधा दर्जन से अधिक निर्दलीय उम्मीदवार हैं. सुनैना राज्य की पहली किन्नर उम्मीदवार है. छह मई को उन्होंने नामांकन दाखिल किया है. पूरे गाजे-बाजे के साथ वह नामांकन दाखिल करने पहुंची थी. उनके समर्थन में किन्नरों का पूरा हुजूम उमड़ पड़ा. आमलोग भी उनके नामांकन में शामिल हुए थे. उनके नामांकन के बाद ही धनबाद सीट सुर्खियों में आ गयी कि यहां तीनों जेंडर के उम्मीदवार हैं. धनबाद में 25 मई को वोटिंग है. हालांकि धनबाद में कुल वोटर 22 लाख 54 हजार 445 हैं. जिसमें थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या केवल 78 है.

पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं सभी प्रत्याशी

भाजपा के ढुलू महतो व कांग्रेस की अनुपमा सिंह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. ढुलू महतो तो बाघमारा से विधायक हैं. उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ने का अनुभव है. पर अनुपमा किसी भी प्रकार का चुनाव पहले नहीं लड़ी थी. वह पहली बार सीधे लोकसभा चुनाव लड़ रही है. राजनीतिक परिवार से वह आती हैं. उनके पति अनूप सिंह अभी बेरमो से विधायक हैं. वहीं सुनैना भी पहली बार चुनाव लड़ रही है.

अलग राज्य बनने के बाद एक ही बार जीती है कांग्रेस

धनबाद लोकसभा सीट में झारखंड अलग होने के बाद एक ही बार यह सीट कांग्रेस के खाते में आयी थी. वर्ष 2004 में हुए चुनाव में कांग्रेस के चंद्रशेखर दुबे जीते थे. उनके पहले वर्ष 1991 से भाजपा की रीता वर्मा लगातार सांसद रहीं. श्री दुबे के बाद वर्ष 2009 से लेकर अब तक भाजपा के पीएन सिंह यहां के सांसद रहे हैं. इस बार भाजपा ने प्रत्याशी बदल कर ढुलू महतो को उतारा है. धनबाद लोकसभा सीट में कुल वोटर की संख्या :2254445, महिला वोटर: 1073170, पुरुष : 1181197 व थर्ड जेंडर : 78

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version