Ranchi news : धुर्वा डीएवी के तीनों लापता छात्र स्टेशन में मिले

परिजनों ने खोज निकाला, पढ़ाई के लिए डांट लगने से नाराज थे

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 12:33 AM

रांची. धुर्वा डीएवी स्कूल के आठवीं क्लास के तीन छात्रों को परिजनों ने रांची रेलवे स्टेशन से खोज निकाला है. तीनों छात्र धुर्वा थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके के रहने वाले हैं और आपस में दोस्त हैं. तीनों छात्रों की योजना कोलकाता जाकर काम करने की थी. तीनों ने ट्रेन से कोलकाता जाने के लिए टिकट भी कटा लिया था. टिकट खरीदने के लिए एक छात्र ने अपना लॉकेट बेच दिया था. जबकि एक छात्र के पास कुछ पैसे थे. धुर्वा पुलिस ने बताया कि तीनों छात्रों के लापता होने की जानकारी बुधवार को को मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की थी. परिजनों को भी स्टेशन जाकर तलाश करने को कहा गया था. जब परिजन स्टेशन पहुंचे, तब तीनों छात्र वहां मिले. तीनों छात्र को उनके परिवार के सदस्य पढ़ाई करने के लिए डांटते थे. इसी बात से नाराज होकर तीनों घर से निकल गये थे.

बाइक सवार अपराधियों ने मोबाइल छीना

रांची. इटकी रोड स्थित देव कमल अस्पताल के समीप प्रमोद खड़िया से बाइक सवार दो अपराधियों ने मोबाइल छीन ली. इसके बाद कटहल मोड़ की ओर भाग गये. प्रमोद अपने संबंधी का देवकमल अस्पताल में इलाज कराने आये थे. वह मोबाइल पर बात कर रहे, उसी दौरान अपराधियों ने मोबाइल छीन ली. प्रमोद ने पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version