अंजुमन इस्लामिया अस्पताल में बर्थ सर्टिफिकेट के नाम पर फर्जीवाड़ा का आरोप

अध्यक्ष ने कहा : शाहिद आलम है मास्टर माइंड, दर्ज करायेंगे केस

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 12:14 AM

रांची. अंजुमन इस्लामिया अस्पताल में बर्थ सर्टिफिकेट के नाम पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है. शफीकुर्रहमान उर्फ शफीक नामक सदस्य ने अंजुमन अस्पताल के लेटर हेड का इस्तेमाल कर फर्जी तरीके से 15 बच्चों के अंजुमन अस्पताल में जन्म होने का सर्टिफिकेट निर्गत किया है. यह आरोप अंजुमन इस्लामिया के उपाध्यक्ष नौशाद और अस्पताल के कर्मी सुहैल ने बुधवार को अंजुमन मुसाफिरखाना में हुई प्रेस वार्ता में लगाया.

उन्होंने कहा कि अस्पताल संचालन के लिए अवैध कमेटी का गठन किया गया है. उस कमेटी में शफीकुर्हमान नामक व्यक्ति को सदस्य बनाया गया है, जिसने ऐसा काम किया है.यहां अस्पताल के अधीक्षक को जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए अधिकृत किया गया है. इसके बाद भी शकीफुर्रहमान ने अस्पताल के लेटर हेड का इस्तेमाल कर 15 बच्चों का बर्थ सर्टिफिकेट निर्गत कर दिया है, जो गलत है. इसकी जानकारी मिलने के बाद नगर निगम ने अंजुमन अस्पताल प्रबंधन को नोटिस भेजा.

लेटर हेड का इस्तेमाल करनेवाले पर कार्रवाई नहीं

उपाध्यक्ष का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने निगम के नोटिस पर कार्रवाई करते हुए शाहिद आलम नामक कर्मी को काम से हटा दिया, जबकि जिसने लेटर हेड का इस्तेमाल कर हस्ताक्षर कर सर्टिफिकेट बनाया,उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने नगर निगम से जांच कराने की मांग की है.

शिकायत मिलने पर शाहिद किया गया था सस्पेंड

इस संबंध में अंजुमन के अध्यक्ष मोख्तार अहमद ने कहा कि शाहिद आलम इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड है. नगर निगम से शिकायत मिलने के बाद उसे तीन दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया था. इसके बाद भी वह वहां आकर कार्य कर रहा था. उन्होंने कहा कि उसके खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version