रांची : झारखंड चेंबर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से चेंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने आग्रह किया है कि प्रदेश में सेक्टरवाइज सर्विस पार्ट से जुड़ी दुकानों को कुछ निश्चित समय के लिए खोलने की अनुमति दी जाये. कहा है कि गर्मी शुरू होते ही पंखा, इलेक्ट्रिक पैनल, कूलर, पानी का मोटर, बोरिंग के सामान, ट्यूबवेल का उपयोग बढ़ा है. इनके खराब होने पर बनाने और इससे जुड़े उपकरणों की दुकानें बंद होने के कारण कठिनाई हो रही है. अन्य प्रदेशों की तर्ज पर झारखंड में भी ग्रीन और ऑरेंज जोन में आर्थिक गतिविधियों के संचालन के लिए पॉलिसी निर्धारित करने की आवश्यकता है.
सेक्टरवाइज सर्विस पार्ट से जुड़ी दुकानों को निश्चित समय के लिए खोलने की अनुमति दें : चेंबर
झारखंड चेंबर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से चेंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने आग्रह किया है कि प्रदेश में सेक्टरवाइज सर्विस पार्ट से जुड़ी दुकानों को कुछ निश्चित समय के लिए खोलने की अनुमति दी जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement