ranchi news : पुष्पा-2 द रूल : 90 फीसदी टिकटों की एडवांस बुकिंग
ranchi news : स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन तीन साल बाद पुष्पा 02 के साथ सिनेमाघरों में वापसी कर रहे हैं. 2021 में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म ''पुष्पा : द राइज'' को फैंस का जबरदस्त रिस्पांस मिला था.
आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा-2, रांची के सिनेमाघरों में चलेंगे 17 शोरांची. स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन तीन साल बाद पुष्पा 02 के साथ सिनेमाघरों में वापसी कर रहे हैं. 2021 में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म ””पुष्पा : द राइज”” को फैंस का जबरदस्त रिस्पांस मिला था. इस फिल्म का दूसरा पार्ट ”पुष्पा 2 : द रूल” पांच दिसंबर यानी गुरुवार को सिनेमा घरों में रिलीज होगा. लगभग सभी सिनेमा घरों में एडवांस टिकट बुकिंग हो गयी है. राजधानी के सिनेमाघरों में पुष्पा 02 के लिए 40 से 90 प्रतिशत टिकटों की एडवांस बुकिंग हो गयी है. इन सिनेमाघरों में आठ से 17 शो चलेंगे. सिनेमाघर के संचालक इस फिल्म से बड़े बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की उम्मीद कर रहे हैं.
पांच दिन पहले शुरू हुई एडवांस बुकिंग
रांची में करीब सात सिनेमाघरों में पुष्पा 02 के लिए 30 नवंबर से एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गयी थी. नौ से 10 दिसंबर तक सिनेमाघरों में फिल्म की लगभग सभी टिकटें बुक हो गयी हैं. वहीं, कई शो की एडवांस बुकिंग जारी है. सिनेमाघरों में पुष्पा 02 के रिस्पांस को देखते हुए शो की संख्या बढ़ा दी गयी है. सुजाता और मिनी प्लेक्स में चार-चार शो चलाये जायेंगे. वहीं, आइलेक्स में 10, पीजेपी में 17 शो अलग-अलग स्क्रीन पर दिखाये जायेंगे.सुजाता : सुजाता सिनेमाघर के मैनेजर राजू कुमार ने बताया कि सुजाता और मिनी प्लेक्स दोनों में पुष्पा-2 का शो चलेगा. दो दिन पहले से एडवांस बुकिंग शुरू हो गयी है. करीब 90 प्रतिशत टिकट की बुकिंग हो चुकी है. एडवांस बुकिंग नौ दिसंबर तक चल रही है. सुजाता में सुबह 10 बजे से और मिनी प्लेक्स में सुबह 9:15 बजे से शो चलेगा. आइलेक्स : आइलेक्स के नीरज कुमार ने बताया कि करीब 75 प्रतिशत टिकटों की एडवांस बुकिंग हो गयी है. 30 नवंबर से ही एडवांस बुकिंग शुरू हो गयी थी. दर्शकों का अच्छा रिस्पांस दिख रहा है. इसलिए प्रतिदिन 10 शो चलेंगे, जो सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक चलेंगे. आठ दिसंबर तक टिकटों की एडवांस बुकिंग चल रही है. पीजेपी : पीजेपी सिनेमाघर के मैनेजर सूरज कुमार ने बताया कि दो दिन पहले से पुष्पा-2 के लिए टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू की गयी थी. अब तक 41 प्रतिशत टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. एडवांस बुकिंग रविवार तक हो रही है. यहां 17 शो चलेंगे, जो सुबह 7:15 से शुरू होगा और रात 11 बजे तक चलेगा. फन सिनेमा : फन सिनेमा के असिस्टेंट मैनेजर आदित्य श्रीवास्तव ने बताया कि पुष्पा-2 द रूल के लिए लगभग सभी शो हाउस फुल हो चुके हैं. यहां एडवांस बुकिंग दो दिनों पहले ही शुरू हो गयी थी. यहां 12 शो चलेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है