रांची. सदर थाना क्षेत्र के पीएचइडी नागेश्वर नगर निवासी आलोक कुमार उर्फ कान्हा हत्याकांड में पुलिस ने रविवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जेल जाने वाले एक आरोपी का नाम सुंदर हेंब्रम है. वह जगरनाथ नगर पारटांड़ बड़गाईं का रहने वाला है. जबकि दूसरा आरोपी अमन कुमार पासवान बड़गाईं शिवाजीनगर का रहने वाला है. दोनों मृतक आलोक के दोस्त हैं. तीसरे आरोपी का नाम अनिल ओहदार (46 वर्ष) है. वह बूटी डुमरदगा का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मृतक आलोक का मोबाइल भी पीएचइडी तालाब के पास से बरामद कर लिया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त पत्थर सहित अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस के अनुसार आलोक सिन्हा की हत्या 25 मार्च को ही कर दी गयी थी. इसी दौरान वह अपने उक्त दोनों दोस्त के साथ होली मनाने के लिए निकला था. इस बीच आरोपियों ने बूटी-बरियातू रोड स्थित एक घर में शराब पीया. घटना से तीन दिन पहले अनिल ओहदार के साथ मृतक की मारपीट भी हुई थी. इसी पूर्व की मारपीट और शराब पीने के दौरान पैसे के लेने-देन को लेकर उत्पन्न विवाद के बाद आलोक उर्फ कान्हा की उसके दो दोस्तों ने मिलकर पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. इसके बाद साक्ष्य छिपाने के लिए घर के समीप स्थित झाड़ी में शव फेंक दिया. उल्लेखनीय है कि पुलिस ने घटनास्थल से आलोक का शव 28 मार्च की सुबह बरामद किया था. इसके बाद पुलिस ने मृतक के भाई विशाल की शिकायत पर उसके दो दोस्तों के खिलाफ पत्थर से कूच कर हत्या करने के आरोप में केस दर्ज किया था.
शराब पीने के दौरान पैसे के लेन- देने के विवाद में हुई थी आलोक की हत्या, तीन गिरफ्तार
सदर थाना क्षेत्र के पीएचइडी नागेश्वर नगर निवासी आलोक कुमार उर्फ कान्हा हत्याकांड में पुलिस ने रविवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement