Loading election data...

आदिवासी विद्यार्थियों को एक सूत्र में बांधेगा एलुमनी एसोसिएशन

संत जेवियर्स कॉलेज ट्राइबल एलुमनी एसोसिएशन की बैठक रविवार को गोस्सनर स्कूल परिसर में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2024 12:32 AM

रांची. संत जेवियर्स कॉलेज ट्राइबल एलुमनी एसोसिएशन की बैठक रविवार को गोस्सनर स्कूल परिसर में हुई. अध्यक्षता बीएसएफ के इंस्पेक्टर सजीत टोप्पो ने की. निर्णय लिया गया कि संत जेवियर्स कॉलेज के पूर्ववर्ती और वर्तमान में अध्ययनरत आदिवासी विद्यार्थियों को एक सूत्र में बांधा जायेगा. साथ ही एसोसिएशन आदिवासियों की जमीन, भाषा, संस्कृति, रोजगार, व्यवसाय तथा नशा के दुष्परिणाम आदि मुद्दों पर काम करेगा. इसके माध्यम से आदिवासी समाज के सर्वांगीण विकास की दिशा में आगे बढ़ा जा सकेगा. यह भी निर्णय लिया गया कि जल्द ही एसोसिएशन की सदस्यता के लिए अभियान चलाया जायेगा. इससे पूर्व बैठक की शुरुआत गोस्सनर हाइस्कूल के प्रभारी प्रधान अध्यापक कुलदीप गुड़िया के संबोधन से हुई. बैठक में एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो, इंस्पेक्टर प्रदीप मिंज, वाइएमसीए के सेक्रेटरी आशीष टोपनो, बीएसएफ इंस्पेक्टर पीटर पॉल डुंगडुंग, समीर कच्छप, संत जेवियर्स कॉलेज के असिस्टेंट लाइब्रेरियन सुमन टोप्पो, सहायक शिक्षक अविनाश बड़ा, सहायक शिक्षक सुनील कच्छप, अमरदीप बिलुंग, माइकल तिर्की, और रजत टोप्पो उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version