23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच गुर्गों की गिरफ्तारी के बाद भी अमन ने बिल्डर से मांगी एक करोड़ की रंगदारी

पांच गुर्गों की गिरफ्तारी के बाद भी अमन ने बिल्डर से मांगी एक करोड़ की रंगदारी

रांची : कुख्यात अपराधी अमन साव इतना शातिर है कि अपने पांच गुर्गों की गिरफ्तारी के बाद भी रंगदारी मांगने से बाज नहीं आया़ उसने 17 जुलाई को बरियातू के एक बिल्डर से एक करोड़ की रंगदारी मांगी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली़ इस संबंध में बिल्डर ने बरियातू में प्राथमिकी दर्ज करायी़ उसी दिन में कोतवाली इलाके के एक ट्रांसपोर्टर से भी रंगदारी मांगी थी, इस संबंध में भी प्राथमिकी दर्ज की गयी थी़ उसके बाद एसएसपी ने सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया. तब अमन साव व उसका एक साथी जयशंकर दुबे उर्फ राहुल दुबे को गिरफ्तार किया गया़

अमन को धुर्वा के सखुआ बगान से, जबकि राहुल दुबे को कुजू से गिरफ्तार किया गया है़ बुढ़मू के मतवे गांव निवासी अमन की निशानदेही पर स्कॉर्पियो व हथियार बरामद किये गये है़ं उसके पास तीन मोबाइल फोन, डोंगल, एक हॉट-स्पॉट, नेपाल का सीम, रॉडो कंपनी की दो घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का फर्जी आइडी, माइक, फर्जी आधार कार्ड, वोटर आइडी, डीएल बरामद किये गये है़ं यह बातें एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने पत्रकारों को दी़ उस पर राज्य के विभिन्न थाना में 49 मामले दर्ज है़ं एसएसपी ने उसके कटिहार से गिरफ्तार होने की बात से साफ इंकार कर दिया़ गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अमन के पांच शुटर चुटिया इलाके से गिरफ्तार हुए थे़

छह जिलों की पुलिस के लिए बना हुआ था सिरदर्द अमन साहू रांची, चतरा ,लातेहार, रामगढ़ ,हजारीबाग और धनबाद सहित अन्य जिलों में आतंक का एक पर्याय बना हुआ था़ वह इन क्षेत्र के ठेकेदारों,कोयला व्यवसायियों,ट्रांसपोर्टरों से मोबाइल,व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर रंगदारी मांग रहा था. फोन टेप नहीं किया जा सके, इसलिए वह व्हाट्सएप काल करता था़ सुजीत सिन्हा से हाथ मिलाकर किये हैं कई कांडएसएसपी ने बताया कि अमन का कई सफेदपोश व बड़े-बड़े लोगों से संपर्क है़ शातिर अमन साव कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा के साथ कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है़

उस पर सीएलए भी लगा हुआ है़ यह अपराधी हत्या, रंगदारी और उग्रवादी संबंधित संगीन कांडों में वांछित रहा है़ इसके कई उग्रवादी और आपराधिक संगठनों से संपर्क है़ं वह सुजीत सिन्हा के साथ मिलकर गिरोह चला रहा था़ हथियाराें का है शौकीनअमन साव हथियाराें का काफी शौकीन है़ सोशल मीडिया में हथियारों के साथ उसके कई फोटो वायरल है़ं लेकिन गिरफ्तारी के समय उसके पास एक ही हथियार नहीं मिला.

हथियार बाद में बरामद किये गये. एसएसपी ने बताया कि वह आइटीआइ की पढ़ाई करने के बाद अधिक पैसा कमाने और कुख्यातों का ठाठ देखकर अपराधी की दुनिया में आया. प्रेस का फर्जी आइडी और माइक लेकर कई बार वह प्रेस कांफ्रेंस भी कर चुका है़ जहां से वह गिरोह के लिए जानकारी इकट्ठा करता था़

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें