अमन साहू व चंदन साव ने भारतमाला रोड साइडिंग पर दो बार करायी थी फायरिंग
पलामू जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू व रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद चंदन साहू उर्फ चंदन साव ने रंगदारी को लेकर रांची के ओरमांझी स्थित भारतमाला प्रोजेक्ट की साइट पर दो बार फायरिंग करायी
प्रणव, रांची़ पलामू जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू व रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद चंदन साहू उर्फ चंदन साव ने रंगदारी को लेकर रांची के ओरमांझी स्थित भारतमाला प्रोजेक्ट की साइट पर दो बार फायरिंग करायी. इस घटना में शामिल रहा रामगढ़ जिले के पतरातू थाना अंतर्गत साकुल निवासी प्रमोद कुमार सिंह ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को दिए स्वीकारोक्ति बयान में इसका खुलासा किया है. प्रमोद ने पुलिस को बताया है कि रंगदारी का पैसा वसूलने के लिए अमन साहू व चंदन साहू ने साजिश रची थी. दोनों ने जंगी एप और व्हाट्सएप के जरिये घटना को कैसे, कहां और किसके द्वारा अंजाम देना है, यह तय किया था. इसी आधार पर फरवरी के पहले सप्ताह में ओरमांझी स्थित भारतमाला प्रोजेक्ट रोड पर जाकर वहां काम कर रहे मजदूरों पर छह राउंड फायरिंग की गयी. इसमें प्रमोद सिंह के अलावा राजा अंसारी, राहुल दुबे और जगत साहू उर्फ लक्खी शामिल था. इसके बाद भी भारतमाला प्रोजेक्ट का काम रहे संवेदक कंपनी ने रंगदारी का पैसा नहीं दिया. तब अमन साहू के भाई आकाश साहू के कहने पर मार्च में प्रमोद सिंह, राजा अंसारी, जगत साहू उर्फ लक्खी ने फिर से भारतमाला प्रोजेक्ट की साइट पर दहशत फैलाने के लिए दोबारा आठ से दस राउंड फायरिंग की. इसके बाद संवेदक कंपनी डर गयी और पैसा देने के लिए तैयार हो गयी. इसकी जानकारी जेल में बंद चंदन साहू ने व्हाट्सएप पर कॉल कर मुझे दी थी. कहा कि अमन साहू का भाई आकाश साहू समझा देगा कि कंपनी से पैसा कैसे लेना है. इसके बाद पूर्व में पांडेय गिरोह से जुड़े रहे अमजद खान को साथ लेकर कंपनी से पैसा लेने के लिए निकले. पीछे दूसरे कार से राजा अंसारी, जगत साव और राहुल दुबे था. लेकिन रास्ते में पुलिस को देख गाड़ी घुमाकर भागने की कोशिश में मैं और अमजद पकड़े गये. जबकि दूसरी गाड़ी में सवार तीनों सहयोगी भाग गये. बोकारो में इंजीनियर को गोली मारने की थी योजना, भुरकुंडा थाना प्रभारी पर की थी फायरिंग : अमन साहू गिरोह के प्रमोद सिंह ने यह भी खुलासा किया कि बोकारो के जरीडीह में फोर लेन हाइवे का काम कर रही एनजी कंपनी को मयंक सिंह ने धमकी दी थी. वहीं हमलोगों को कहा था कि अगर कंपनी पैसा देने में आनाकानी करे, तो तुम राजा अंसारी, जगत साहू और राहुल दुबे के साथ जाकर उसके इंजीनियर को गोली मार देना. इसके लिए टिंकू साहू ने मेरे सामने राजा अंसारी व जगत साहू को नाइन एमएम का पिस्टल दिया था. गिरोह की धाक जमाने के लिए राजा अंसारी ने उसी पिस्टल से भुरकुंडा के थाना प्रभारी के ऊपर फायरिंग की थी. इसके कुछ दिनों बाद रांची के अरगोड़ा में एक बिल्डर को मयंक सिंह ने धमकी दी थी.