जेल भेजे गये पांच गुर्गों को अमन साहू गिरोह ने गैंग से किया बाहर
मयंक सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये यह जानकारी साझा की
रांची. विभिन्न आपराधिक वारदात में गिरफ्तारी के बाद जेल भेजे गये पांच गुर्गों को गैंगस्टर अमन साहू ने अपने गैंग से बाहर कर दिया है. इस संबंध में अमन साहू गिरोह के छद्मनामी मयंक सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये यह जानकारी साझा की है. मयंक सिंह ने लिखा कि रांची जेल में बंद गैंग के सदस्य सैफ अंसारी, जगत साहू उर्फ लकी, बॉबी साव, राजन साव व राहुल दुबे को गैंग से निकाला जा चुका है. इन लोगों का गैंग से कोई लेना-देना नहीं है. राहुल दुबे ने बिना अमन साहू के आदेश के कुजू में कोयला लिफ्टर कल्याण पांडे पर गोली चलायी थी. साथ ही गैंग का पैसा गबन कर अपने निजी काम में लगाया था. वहीं राहुल दुबे को लेकर आये दिन अमन साहू के नाम से छोटे-मोटे व्यापारियों से वसूली की शिकायतें मिल रही थी. जबकि सैफ अंसारी ने जेल में रहकर गैंग के सदस्यों के बारे में अनर्गल बयानबाजी की थी. इसके अलावा बॉबी साव व राजन साव ने पतरातू में बिना सोचे-समझे पुलिस पार्टी पर गोली चलायी थी. इसलिए सभी को गैंग से निकाला गया है. अब इन लोगों से गैंग काे कोई मतलब नहीं है. अगर उक्त पांचों लोग गैंग के खिलाफ कोई भी काम करते हैं, तो इसके जिम्मेवार वे खुद होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है