रायपुर में कोयला कारोबारी के दफ्तर पर अमन साहू गैंग के गुर्गों ने की फायरिंग

सीसीटीवी में कैद हुई बदमाशों की करतूत

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 12:36 AM

रांची. गिरिडीह केंद्रीय कारा में बंद गैंगस्टर अमन साहू गैंग के दो बदमाशों ने रायपुर (छत्तीसगढ़) में एक कोयला कारोबारी के दफ्तर में शनिवार को दिनदहाड़े गोलियां चलायी. दोनों बदमाश बाइक पर सवार थे और मास्क पहने हुए थे. बदमाशों ने पहले हवाई फायरिंग की. इसके बाद दूसरी गोली एक कार के शीशे पर मारी, जिससे शीशा टूट गया. घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. इसमें दोनों बदमाश नीले रंग की बाइक पर ब्लैक टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र के उद्योग भवन के पास हुई है. गोली चलाने के बाद दोनों बदमाश फरार हो गये. बदमाशों को पकड़ने के लिए शहर में जगह-जगह घेराबंदी की गयी. लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आये. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. पुलिस को अंदेशा है कि व्यवसायी से रंगदारी वसूलने के लिए फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की गयी है. रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने कहा कि फायरिंग की घटना हुई है. आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. पिछली बार भी अमन साहू गिरोह के बदमाशों को पकड़ा गया था. अमन साहू गैंग के खिलाफ झारखंड में 100 से ज्यादा केस दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version