11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमन साहू गैंग ने गिरिडीह जेल की सुपरिटेंडेंट हिमानी प्रिया को दी जान से मारने की धमकी

लोरेंस विश्नोई और अमन साहू गैंग के कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह ने फोन पर दी धमकी

रांची/गिरिडीह (संवाददाता). कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के गिरिडीह केंद्रीय कारा में शिफ्ट हुए दस दिन भी ठीक से नहीं बीते हैं कि इस गिरोह के लोगों ने धमकी देना शुरू कर दिया है. यह धमकी जेल सुपरिटेंडेंट हिमानी प्रिया को खुद अमन साहू और अमन साहू गैंग के छद्मनामी मयंक सिंह ने फोन पर दी है. जेल के अंदर भ्रमण के दौरान हिमानी को अमन साहू ने चार दिन पूर्व धमकी दी थी. इसके बाद मयंक सिंह ने कई बार फोन कॉल कर उनको धमकी दी. फिर व्हाट्सऐप चैट में भी खुद को अमन साहू गैंग का सदस्य बताते हुए जेल सुपरिटेंडेंट को मैसेज किया है. बताया जाता है कि अमन साहू जेल के अंदर प्रतिबंधित सुविधाएं हासिल करना चाहता है. इसके लिए जेल में खौफ पैदा कर रहा है. धमकी हिमानी प्रिया के सरकारी मोबाइल नंबर पर पिछले तीन-चार दिनों से दी जा रही है. जिस मोबाइल नंबर से फोन आ रहा है, वह मलेशिया व साउथ अफ्रीका से किया गया है. इस गैंग का लोरेंस विश्नोई गैंग के साथ भी संबंध है. बताया जाता है कि अमन साहू गैंग के लोग जेल सुपरिटेंडेंट हिमानी प्रिया की हर गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. उनका लोकेशन तक गैंग के पास है. हिमानी के परिवार में कौन-कौन है. इसकी जानकारी इस गैंग के पास है. उल्लेखनीय है कि गैंगस्टर अमन साहू को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 21 जून को पलामू जेल से गिरिडीह केंद्रीय कारा में शिफ्ट किया गया था. मयंक फिलवक्त फरार है. इस बार नहीं चूकेगी गोली…. : मयंक सिंह बार-बार हिमानी पांडेय को फोन और मैसेज कर रहा है कि आपके बारे में बहुत सुना है. इसलिए आपसे जितना कहा जा रहा है, उतना कीजिए. नहीं तो जिस तरह से पुराने जेलर के ऊपर हमला हुआ था, उसी तरह आपके ऊपर भी हो जायेगा. इस बार गोली निशाने से नहीं चूकेगी. मयंक सिंह द्वारा उनके परिवार को भी क्षति पहुंचाने की धमकी दी जा रही है. जाइये बॉस से मिलिये और हमें खबर करें, क्या हाल है : मयंक सिंह ने जेल सुपरिटेंडेंट हिमानी प्रिया को इंटरनेशनल नंबर से मैसेज कर कहा है कि हिमानी प्रिया मैडम जी मयंक सिंह बोल रहे हैं. आशा करते हैं आप स्वस्थ होंगे. अमन भैया से भेंट-मुलाकात हुआ, एक बात बोलना था मैडम जी. कहीं-कहीं मुझे आपके बारे में अच्छा फीडबैक मिला था. इसलिए आपको मैसेज और कॉल कर रहे हैं. जाइये बॉस से जाकर मिलिये और हमें खबर करें क्या हाल-समाचार है बॉस का. लगातार मिल रही है जान से मारने की धमकी : हिमानी : जेल सुपरिटेंडेंट हिमानी प्रिया ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है. तरह-तरह से दहशत फैलाने की कोशिश की जा रही है. रुटीन वर्क के दौरान जब वह जेल में घूम रही थीं, उस वक्त भी अमन साहू ने खुद धमकी दी. इसके बाद अलग-अलग नंबर से कॉल कर उन्हें धमकी दी जा रही है. इस संबंध में उन्होंने गिरिडीह के डीसी, एसपी के साथ-साथ जेल के वरीय अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें अब-तक बॉडीगार्ड नहीं मिला है. प्रोटोकॉल के अनुसार दो अंगरक्षक उन्हें मिलना था. लेकिन सात माह में दो-तीन माह ही अंगरक्षक उन्हें मिला और फिर हटा लिया गया. कहा कि उन्होंने अमन साहू को स्पष्ट कहा है कि जेल मैनुअल का पालन करना होगा. जेल के अंदर वह प्रतिबंधित सुविधाएं नहीं दे पायेंगी. गिरिडीह केंद्रीय कारा के पूर्व जेलर प्रमोद कुमार पर कराया था जानलेवा हमला : गैंगस्टर अमन साहू वर्ष 2022 में भी गिरिडीह केंद्रीय कारा में बंद था. अप्रैल 2022 में गिरिडीह केंद्रीय कारा में शिफ्ट होने के बाद ही उसने तत्कालीन जेलर प्रमोद कुमार को जान से मारने की साजिश रची थी. 20 जुलाई 2022 को तत्कालीन जेलर प्रमोद कुमार पर अमन साहू के गुर्गे ने हरसिंह रायडीह में उनकी गाड़ी के ऊपर फायरिंग करायी थी, हालांकि वे इस हमले में बाल-बाल बच गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें