गैंगस्टर अमन साहू के भाई ने रंगदारी के पैसे झारखंड-बिहार में निवेश किये
आकाश साहू ने पूछताछ में रंगदारी के पैसे को निवेश करने की बात स्वीकारी
वरीय संवाददाता, रांची़ नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) की जांच में खुलासा हुआ है कि जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू का भाई आकाश साहू अमन साहू द्वारा वसूले गये रंगदारी के पैसे को बिहार और झारखंड में निवेश करता था. यह जानकारी एनआइए की ओर से आकाश साहू के रिमांड पिटीशन में न्यायालय को दी गयी है. रिपोर्ट के अनुसार विकास आनंद ओझा उर्फ अभिषेक व अजय तुरी पैसा आकाश साहू को भेजा करते थे. इस बात की पुष्टि एकाउंट नंबर की जांच से हुई है. एनआइए को गवाहों ने बताया है कि अमन साहू गिरोह के सहयोग से आकाश साहू तक पैसा पहुंचता था. फिर आकाश साहू इन पैसों को शंकर यादव को देता था. वह अभी तक शंकर यादव को करीब 17 लाख रुपये से अधिक दे चुका है. कुछ गवाहों ने एनआइए को यह भी बताया कि अमन साहू जेल में रहते हुए अपने भाई आकाश साहू के सहयोग से रंगदारी वसूलने का काम करता था. आकाश ने उस पैसे को बिहार और झारखंड में चल-अचल संपत्ति में निवेश किया है. आकाश साहू के बुढ़मू थाना क्षेत्र स्थित मतवे गांव में छापेमारी के दौरान एक फॉर्च्यूनर गाड़ी मिली थी. यह गाड़ी शंकर यादव के नाम पर खरीदी गयी थी. एनआइए की रिपोर्ट के अनुसार आकाश साहू ने भी पूछताछ में खुलासा किया है कि वह अमन साहू को सहयोग करता था. इसके अलावा वह गिरोह के लिए रंगदारी के पैसे वसूलने और उसे निवेश करने में शामिल रहा था. एनआइए ने आकाश साहू को पूछताछ के लिए पांच दिन के रिमांड पर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है