13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमन साहू का शूटर राजा गिरफ्तार

केंद्रीय कारा मेदनीपुर, पलामू में बंद गैंगस्टर अमन साहू का शूटर राजा अंसारी को एटीएस (एंटी टेरेरिस्ट स्कवायड) की टीम ने रामगढ़ के पतरातू से गिरफ्तार किया है.

रांची़ केंद्रीय कारा मेदनीपुर, पलामू में बंद गैंगस्टर अमन साहू का शूटर राजा अंसारी को एटीएस (एंटी टेरेरिस्ट स्कवायड) की टीम ने रामगढ़ के पतरातू से गिरफ्तार किया है. 30 वर्षीय राजा अंसारी रामगढ़ जिला के जयनगर का रहनेवाला है. इस वर्ष फरवरी और मार्च में ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित भारतमाला प्रोजेक्ट के निर्माण से जुड़े मजदूरों पर दो बार हुई फायरिंग में राजा अंसारी शामिल था. वहीं भुरकुंडा के थाना प्रभारी अभिषेक सिंह पर भी इसने फायरिंग की थी. इससे पहले छापामारी के दौरान एटीएस डीएसपी नीरज कुमार को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने में भी राजा अंसारी शामिल था. वह लंबे समय से अमन साहू गिरोह के लिए काम कर रहा है. वह चतरा, रामगढ़, हजारीबाग, रांची सहित अन्य जिलों में हुए दर्जनों आपराधिक वारदात में शामिल था. प्रारंभिक पूछताछ में उसने गिरोह के सदस्यों के बारे में एटीएस को अहम जानकारी दी है. इस आधार पर एटीएस की टीम रांची और रामगढ़ सहित कई जगहों पर छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें