15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: गैंगस्टर अमन साहु का खुलासा- भाजपा नेता के कहने पर सुजीत सिन्हा ने अभय सिंह के ऑफिस में की फायरिंग

रमेश सिंह पूर्व में बिल्डर अभय सिंह के जमीन कारोबार में पार्टनर थे. बाद में दोनों में अनबन हो गयी. इसके बाद रमेश सिंह ने सुजीत सिन्हा के माध्यम से अभय सिंह को धमकी दिलवायी थी.

गैंगस्टर अमन साहु उर्फ अमन साव ने रिमांड पर बालूमाथ (लातेहार) पुलिस की पूछताछ में सनसनीखेज खुलासे किये हैं. उसने अपने गिरोह के कुछ अन्य सहयोगियों के नाम बताये हैं. जिन सहयोगियों के नाम उसने बताये हैं उनमें बालीगंज (बंगाल) के मनीष जैन, राय खलारी के ललेश्वर महतो और रातू रोड, रांची के रहनेवाले बिल्डर रमेश सिंह के नाम शामिल हैं.

अपने स्वीकारोक्ति बयान में अमन साहु ने कहा है कि रातू रोड (रांची) के रहनेवाले भाजपा नेता रमेश सिंह बिल्डर का काम करते हैं. रमेश सिंह पूर्व में बिल्डर अभय सिंह के जमीन कारोबार में पार्टनर थे. बाद में दोनों में अनबन हो गयी. इसके बाद रमेश सिंह ने सुजीत सिन्हा (चर्चित गैंगस्टर) के माध्यम से अभय सिंह को धमकी दिलवायी थी. फिर रमेश सिंह के कहने पर सुजीत सिन्हा ने अभय सिंह के मोरहाबादी स्थित ऑफिस पर फायरिंग की थी. उल्लेखनीय है कि बिल्डर और मीडिया संचालक रहे अभय सिंह का निधन कोरोना में हो गया था. दूसरी लहर में अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ा था.

सुजीत सिन्हा वर्तमान में खूंटी जेल में बंद है. रमेश सिंह के अलावा अमन साहु ने स्वीकारोक्ति बयान में एक और भाजपा नेता ललेश्वर महतो पर भी गंभीर आरोप लगाये हैं. कहा है कि राय खलारी निवासी ललेश्वर महतो के जरिये वह अपने गैंग के पैसे का निवेश कराता है. ललेश्वर वर्तमान में दलादली (रांची) में रहते हैं. वह भाजपा रांची जिला ग्रामीण के कोषाध्यक्ष हैं. अमन साहु पर चतरा, रामगढ़, लातेहार, धनबाद, हजारीबाग, रांची, पश्चिम बंगाल सहित अन्य जगहों के थानों में 91 केस दर्ज हैं. साहु के खिलाफ एनआइए ने तेतरियाखाड़ में आगजनी मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी.

मनीष जैन व मनीष शर्मा हवाला का करता है काम :

अमन साहु ने बयान में कहा है कि अलीपुर बालीगंज का रहनेवाला मनीष जैन हवाला का पैसे रिसीव करता है. मनीष जैन एक लाख में 3600 रुपये कमीशन के रूप में लेता है. मनीष जैन के अलावा अपर बाजार (रांची) का मनीष शर्मा भी हवाला के माध्यम से पैसों का लेन-देन करता है.

फोर्क एन कॉर्क में सुजीत सिन्हा की पार्टनरशिप :

अमन साहु ने पूछताछ में यह भी कहा है कि रंगदारी से वसूले गये पैसों का उसने कई जगहों पर निवेश किया है. बुढ़मू में 73 डिसमिल जमीन परिवार के नाम पर ली है. वहीं सुजीत सिन्हा ने कांके में कल्लू बंगाली के नाम से 44 एकड़ जमीन का एग्रीमेंट किया है. काठमांडू के रॉयल एंपायर बुटिक होटल में सुजीत सिन्हा की पार्टनरशिप है. रांची में ओवरब्रिज के सामने फोर्क एन कॉर्क रेस्टोरेंट में गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की पार्टनरशिप है.

अमन ने मुझसे मांगी थी दो करोड़ रंगदारी : रमेश सिंह

भाजपा नेता सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह ने कहा कि गैंगस्टर अमन साव गलतबयानी कर रहा है. मेरी अभय सिंह से कोई अनबन नहीं थी. वनवृंदावन कंपनी में हम दोनों पार्टनर थे. अभय सिंह से अमन साव ने दो करोड़ रंगदारी मांगी थी. अभय सिंह के निधन हो जाने पर अमन साहु ने दो करोड़ रुपये हमसे मांगे थे. कहा था कि अब तुम्हारा पार्टनर नहीं है, तो तुम्हें दो करोड़ रुपये रंगदारी देना होगा. इसको लेकर मैंने सुखदेवनगर थाना में केस किया था. इसी आधार पर हमें सरकारी अंगरक्षक भी मिला हुआ है.

अमन साहु से दूर-दूर तक नहीं है कोई नाता : ललेश्वर महतो

भाजपा रांची जिला ग्रामीण के कोषाध्यक्ष नेता ललेश्वर महतो ने कहा है कि मेरा दूर-दूर तक अमन साहु से कोई संबंध नहीं है. मेरा कोयले का कारोबार है. हम अमन गैंग के पैसे का निवेश नहीं करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें