crime news : भाजपा नेता सह व्यवसायी से अमन श्रीवास्तव ने 30 लाख रंगदारी मांगी
भाजपा नेता ने सदर थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी
रांची़ बड़गाईं लेम के बलदेव पब्लिक स्कूल के समीप रहने वाले ओबीसी मोर्चा के भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष सह फर्नीचर व्यवसायी अशोक साहू से अमन श्रीवास्तव ग्रुप ने व्हाट्सऐप कॉल कर 30 लाख रुपये रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. इस संबंध में अशोक साहू ने सदर थाना में सुरक्षा की गुहार लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें उन्होंने कहा है कि 13 जुलाई को उनके मोबाइल पर व्हाट्सऐप कॉल आया. कहा कि अमन श्रीवास्तव ग्रुप से बोल रहा हूं. बहुत कमा रहे हो, अपनी कमाई का हिस्सा हमें भी दो. यानी हमारे ग्रुप को दो. अगर रंगदारी नहीं दी, तो जान से हाथ धो दोगे़ आगे तुम समझदार हो. इस कॉल के बाद वे काफी डरे-सहमे हुए हैं. इस संबंध में अशोक कुमार साहू ने बताया कि वे लोग यहां के वाशिंदा हैं. इस कारण उनके पास थोड़ी बहुत जमीन है. हमलोग व्यवसाय के साथ थोड़ा बहुत जमीन का भी कारोबार कर लेते हैं. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सदर थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. जिस नंबर से जमीन कारोबारी को फोन आया था, उसके संबंध में पुलिस जानकारी जुटा रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है