Loading election data...

झूठ के सहारे हेमंत सरकार सत्ता में आयी, बाबूलाल मरांडी कर रहे संघर्ष, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने बोला हमला

अमर बाउरी ने कहा कि हमारे साथ राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी हैं. वह इस सरकार के खिलाफ जमीन पर लड़ रहे हैं. हमारे राज्य में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का विजन है, जो विकास में सहायक है

By Anand Mohan | October 18, 2023 7:01 AM

आनंद मोहन, रांची:

सदन में नेता प्रतिपक्ष बने अमर कुमार बाउरी ने कहा है कि भ्रष्टाचार में लिप्त और झूठ के सहारे सत्ता में आयी हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ पार्टी सड़क पर संघर्ष कर रही है. पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस संघर्ष को जमीन तक पहुंचाया है. जनता की आवाज बनने की कोशिश की है. परिवारवाद के चंगुल में फंसे झामुमो और कांग्रेस आज बेनकाब हो गये हैं. जनता की आवाज हम सदन में पहुंचायेंगे. सारे विधायक मिल कर इस सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे. श्री बाउरी प्रभात खबर के साथ बातचीत कर रहे थे.

यह पूछे जाने पर कि नेता प्रतिपक्ष पार्टी का बड़ा चेहरा होता है. आनेवाले समय में आप अपनी क्या भूमिका देखते हैं, श्री बाउरी ने कहा कि हमारे साथ राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी हैं. वह इस सरकार के खिलाफ जमीन पर लड़ रहे हैं. हमारे राज्य में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का विजन है, जो विकास में सहायक है.

हमारे पास रघुवर दास जैसे नेता हैं, जिनका कार्यकाल शानदार रहा और झारखंड ने विकास की लकीर खींची. हमारे पास अनुभवी विधायक हैं, संगठन में काम करने वाले श्रमशील कार्यकर्ता-नेता हैं. मैं बस अपने बड़े नेताओं के अनुभव-मार्गदर्शन के साथ आगे बढूंगा. ईमानदारी से अपनी भूमिका निभाऊंगा. उन्होंने कहा कि जब से यह सरकार बनी है, लूट मची हुई है. भ्रष्टाचार के नये किस्से हर रोज सामने आ रहे हैं. अधिकारी जेल में हैं. इस सरकार को केवल अपने परिवार की चिंता है. जनता के लिए यह सरकार संवेदनशील नहीं है.

Also Read: झारखंड: बाबूलाल मरांडी ने नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी को दी बधाई, 18 अक्टूबर को रांची में होगा भ‍व्य स्वागत

नेता प्रतिपक्ष के रूप में अपने चयन पर श्री बाउरी ने कहा कि भाजपा जो कहती है, वह करती है. आदिवासी-दलित और पिछड़ों को सम्मान दिया है. इस राज्य में दलित पर हमला हो रहा है, वहीं भाजपा मेरे जैसे छोटे दलित कार्यकर्ता को बड़ी जवाबदेही दे रही है. इंडिया गठबंधन का दलित प्रेम केवल ढोंग है. मेरे चयन के लिए मैं राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व का आभारी हूं.

सरकार जनता की आवाज सुनेगी, तो व्यवस्था बनेगी

यह पूछे जाने पर कि सदन में व्यवस्था बनी रहे, कार्यवाही चले, यह आपकी भी जवाबदेही है. श्री बाउरी ने कहा कि सदन में सरकार जनता की आवाज सुनेगी, तो हमारा सहयोग रहेगा. जनमुद्दों पर बात होगी, भ्रष्टाचार पर सरकार गंभीर होगी, तो व्यवस्था बनाने में हमारे सारे विधायक मदद करेंगे. जनता की आवाज दबायी जायेगी, तो हम इससे समझौता नहीं करेंगे. मैं भाजपा जैसे अनुशासित और संस्कार वाली पार्टी का कार्यकर्ता हूं. हमें सदन की गरिमा का पता है. लेकिन हम सदन में टालमटोल और भ्रष्टाचार पर लीपा-पोती बर्दाश्त नहीं करेंगे. विपक्ष के सवालों का जवाब तो सरकार को देना होगा, तभी हमसे सहयोग की उम्मीद करें.

बाबूलाल को जानबूझ कर नहीं बनने दिया नेता प्रतिपक्ष

एक सवाल के जवाब मेें श्री बाउरी ने कहा कि इस सरकार के इशारे पर बाबूलाल मरांडी को प्रतिपक्ष का नेता नहीं बनने दिया गया. इसे जानबूझ कर रोक कर रखा गया. सरकार को लग रहा था कि बाबूलाल नेता प्रतिपक्ष बन गये, तो सारा मामला सदन में खुल जायेगा. सदन में सरकार जवाब नहीं दे पायेगी.

Next Article

Exit mobile version