16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा विधायक दल के नेता अमर बाउरी बोले- हेमंत सरकार की प्रति छाया नहीं बने चंपई सोरेन का नेतृत्व

अमर बाउरी ने कहा कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को अविलंब इडी द्वारा भेजे गये भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का आदेश देना चाहिए. हाल ही में जेएसएससी की रद्द परीक्षा की सीबीआइ जांच की अनुशंसा करनी चाहिए.

रांची : भाजपा विधायक दल के नेता व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने नवनियुक्त मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को बधाई व शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि चंपई सोरेन के घर परिवार में आज उत्सव का माहौल है. यह अवसर उन्हें राज्य में व्याप्त सत्ता संपोषित भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा द्वारा सदन से सड़क तक की लड़ाई और राज्य की जनता का भ्रष्टाचार के भाजपा की लड़ाई में मिले समर्थन के कारण प्राप्त हुआ है. परिवारवाद के खिलाफ भाजपा की लड़ाई ने उन्हें यह अवसर दिया है कि वे राज्य का मुख्यमंत्री बन पाये. उन्हें इस अवसर का उपयोग राज्य की जनता की सेवा के लिए करना चाहिए. चंपई सोरेन के नेतृत्ववाली सरकार को हेमंत सरकार की प्रति छाया नही बननी चाहिए. श्री बाउरी भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. राज्य में बदलते राजनीतिक हालात के बीच शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में विधायक दल की बैठक बुलायी गयी थी. इसमें वर्तमान राजनीतिक हालात को लेकर चर्चा की गयी.

इडी द्वारा भेजे गये भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का दें आदेश

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को अविलंब इडी द्वारा भेजे गये भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का आदेश देना चाहिए. हाल ही में जेएसएससी की रद्द परीक्षा की सीबीआइ जांच की अनुशंसा करनी चाहिए. तभी राज्य की जनता को भरोसा होगा कि यह सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाली सरकार है. यह सरकार पिछलग्गू नहीं बने, बल्कि अपनी स्वतंत्र पहचान बनाये. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पुराना इतिहास है कि वह सहयोगी दलों की सरकार को फंसा कर खुद बचना चाहती है. कांग्रेस पार्टी राष्ट्र विरोधी ताकतों से मिली है. इसलिए मुखौटा को आगे रख कर अपना पूरा एजेंडा लागू कराती है. कहा कि कांग्रेस के समर्थन से चलने वाली सरकारों के मुख्यमंत्री का वही हश्र हुआ है, जो हेमंत सोरेन का हुआ. इसलिए चंपई सोरेन को इससे सतर्क रहना चाहिए. ये आंदोलनकारी रहे हैं. इसलिए उन्हें अपनी सोच समझ से काम करना चाहिए.

Also Read: कांग्रेस ने आजादी के बाद गरीबी हटाने की बजाय गरीबों को हटाया, नामकुम में बोले अमर बाउरी
अंतर्कलह को छिपाने के लिए भाजपा पर फोड़ रहे ठीकरा

श्री बाउरी ने कहा कि ऐसा लगता है यह सरकार पिछली सरकार की तरह ही तुष्टीकरण के एजेंडे को लागू करने के लिए बनी है. सत्ताधारी विधायकों में पद, कुर्सी के लिए अंतर्कलह है. सोरेन परिवार में अंतर्कलह है. पहले भी हेमंत सरकार अपने सत्ता पक्ष के विधायकों को जेल भिजवा चुकी है. इसलिए सत्ता पक्ष के सारे विधायक अपने अंतर्कलह को छुपाने के लिए भाजपा पर ठीकरा फोड़ रहे हैं.

जनहित के लिए काम करें मुख्यमंत्री : बाबूलाल

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने नवनियुक्त मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को बधाई देते हुए कहा कि यह सरकार जनहित में निर्णय लेते हुए जनता की भलाई के लिए काम करे. बैठक में विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, सीपी सिंह, बिरंची नारायण, भानु प्रताप शाही, रामचंद्र चंद्रवंशी, जेपी पटेल, राज सिन्हा, मनीष जायसवाल, अमित मंडल, शशिभूषण मेहता, केदार हाजरा, अनंत ओझा, ढुलू महतो, रणधीर सिंह, नीरा यादव, अपर्णा सेनगुप्ता, पुष्पा देवी, किशुन दास, केदार हाजरा, समरी लाल, कोचे मुंडा, आलोक चौरसिया, नारायण दास मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें