28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मिले अमर कुमार बाउरी, रांची की महिला मुखिया को हटाये जाने की शिकायत

झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने ज्ञापन सौंपा और रांची की महिला मुखिया को विधिक प्रक्रिया का पालन किए बगैर हटाए जाने की शिकायत की.

रांची: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने मुलाकात की. शिष्टमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर जानकारी दी कि रांची जिले के नरकोपी थाना क्षेत्र की सरवा पंचायत की मुखिया प्रभा किस्पोस्ट्टा को अवैध तरीके से पद से हटाया गया है. इस दौरान विधि सम्मत कार्यवाही नहीं की गयी है. बिना किसी विधिक प्रक्रिया का पालन किए महिला मुखिया को हटाने की शिकायत की.

राज्यपाल ने किन विश्वविद्यालयों में जल्द नियुक्ति का दिया निर्देश?

राज्यपाल सह झारखंड के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने कोल्हान विश्वविद्यालय (चाईबासा) एवं नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय (पलामू) के इतिहास विभाग के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा अनुशंसित अभ्यर्थियों के कागजातों की शीघ्र जांच कर उनकी नियुक्ति का निर्देश दिया. झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा कोल्हान विश्वविद्यालय (चाईबासा) के इतिहास विभाग के लिए 17 सहायक प्राध्यापकों एवं नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय (पलामू) के इतिहास विभाग में 11 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति की अनुशंसा की गयी है. दो दिन पहले झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने इस संदर्भ में राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराया था.

हजारीबाग में राज्यपाल ने किसके साथ किया संवाद?

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार को हजारीबाग जिले के चुरचू प्रखंड की बहेरा पंचायत स्थित मारसल प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति लिमिटेड उत्पादक केंद्र का अवलोकन किया और बुनकर सहयोग समिति के सदस्यों के साथ संवाद कर उन्हें प्रोत्साहित किया. उन्होंने मॉडल आंगनबाड़ी नर्सरी स्कूल केंद्र का भी अवलोकन किया.

Also Read: Jharkhand Politics: चंपाई सोरेन का JMM के सभी पदों से इस्तीफा, 30 अगस्त को रांची में ज्वाइन करेंगे बीजेपी

Also Read: Jharkhand Politics: चंपाई सोरेन नयी दिल्ली से लौटे रांची, 30 अगस्त को थामेंगे बीजेपी का दामन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें