Volleyball: झारखंड के अमरजीत ने वॉलीबॉल के एफआइवीबी लेवल थ्री कोर्स किया पूरा

झारखंड के अमरजीत सिंह खरे ने बैंकॉक में आयोजित एफआइवीबी लेवल थ्री कोर्स पूरा कर लिया है

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 8:19 PM
an image

रांची. झारखंड के अमरजीत सिंह खरे ने बैंकॉक में आयोजित एफआइवीबी लेवल थ्री कोर्स पूरा कर लिया है. अंतराष्ट्रीय वॉलीबॉल कोचिंग कोर्स लेवल थ्री का यह पाठ्यक्रम 18 से 25 नवंबर तक बैंकॉक के थाइलैंड में आयोजित किया गया था. एफआइवीबी द्वारा आयोजित इस पाठ्यक्रम को निदेशक जॉन केसल और प्रशिक्षक व ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता फेंग कुन की देखरेख में आयोजित किया गया था. इस कोर्स को पूरा कर अमरजीत झारखंड के इकलौते लेवल थ्री वॉलीबॉल प्रशिक्षक बन गये हैं. इस अवसर पर झारखंड वॉलीबॉल संघ के सचिव शेखर बोस ने कहा कि अमरजीत सिंह खरे की सफलता ने पूरे राज्य का गौरव बढ़ाया है. उनका अनुभव और विशेषज्ञता झारखंड के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए प्रेरित करेगा. इन्हें संघ के सभी पदाधिकारियों ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version