स्नान दान की अमावस्या आठ को
आठ मई को स्नान दान की अमावस्या है. इस दिन सुबह 8:34 बजे तक अमावस्या है, फिर प्रतिपदा तिथि लग जायेगी.
रांची़ आठ मई को स्नान दान की अमावस्या है. इस दिन सुबह 8:34 बजे तक अमावस्या है, फिर प्रतिपदा तिथि लग जायेगी. भरणी नक्षत्र, सौभाग्य योग और शुभ योगा भी मिल रहा है. वहीं नौ मई को वैशाख शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा है. इस दिन कृतिका नक्षत्र, शोभन योग मिल रहा है. चंद्र दर्शन भी होगा. इधर, नौ मई से राजधानी में दो जगहों पर अखंड हरिनाम संकीर्तन भी शुरू होगा. इसमें काफी संख्या में बंग समाज के लोग शामिल होंगे. आठ मई को खाटू नरेश का अमावस्या महास्नान उत्सव मनाया जायेगा. हरमू रोड स्थित श्याम मंदिर में तैयारी शुरू हो गयी है. इस दिन बाबा को महास्नान कराने के बाद शृंगार आरती सुबह 8:30 बजे होगी. मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने भक्तों से उत्सव में शामिल होने की अपील की है.
शुक्ल पक्ष के प्रमुख पर्व
10 मई को अक्षय तृतीया, भगवान परशुराम की जयंती व छत्रपति शिवाजी की जयंती है़ 11 मई को गणेश चतुर्थी व्रत मनाया जायेगा़ 16 मई को सीता नवमी, 19 मई मोहिनी एकादशी और 23 मई को स्नान दान व व्रत की पूर्णिमा, भगवान बुद्ध की जयंती मनायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है