Ranchi News : दूसरे दिन भी ठप रही 108 एंबुलेंस सेवा, परेशान रहे मरीज व परिजन
Ranchi News : राज्य में दूसरे दिन भी 108 एंबुलेंस सेवा पूरी तरह ठप रही. इएमआरआइ ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के कर्मचारी सेवा बहाल करने पर राजी नहीं हो पाये.
रांची. राज्य में दूसरे दिन भी 108 एंबुलेंस सेवा पूरी तरह ठप रही. एंबुलेंस सेवा को संभाल रही इएमआरआइ ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के कर्मचारी सेवा बहाल करने पर राजी नहीं हो पाये. इससे सभी 500 एंबुलेंस का परिचालन नहीं हो पाया. कर्मचारियों का कहना है कि दो महीने का बकाया और सितंबर का वेतनमान मिलने पर ही वह काम पर लौटेंगे. इससे मरीज और उनके परिजनों को एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाया और निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ा. सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीण इलाकों में हुई.
कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन
राज्य में फिलहाल मेसर्स जिकित्जा हेल्थ केयर लिमिटेड की जगह पर सिकंदराबाद की कंपनी इएमआरआइ ग्रीन हेल्थ सर्विसेज 108 एंबुलेंस की सेवा प्रदान कर रही है. कर्मचारियों को पुरानी कंपनी ने दो महीने का वेतन नहीं दिया है. वहीं, वर्तमान एजेंसी ने भी सितंबर महीना का वेतन अभी तक नहीं दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है