22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के पांच जिलों में शुरू की गयी एंबुलेंस सेवा, इन जगहों पर 24 घंटे मिलेगी सुविधा

धनबाद, हजारीबाग, खूंटी, लोहरदगा एवं रामगढ़ के 69 बेस लोकेशन पर एंबुलेंस का ठहराव सुनिश्चित करते हुए उनके नियमित संचालन की मंजूरी दी गयी है. लोगों को 108 नंबर पर कॉल करने पर केस के अनुसार तुरंत सेवा उपलब्ध होगी.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राज्य में डॉयल 108 आपातकालीन सेवा के तहत एंबुलेंस की तैनाती के आदेश दिये गये हैं. पहले चरण में धनबाद, हजारीबाग, खूंटी, लोहरदगा एवं रामगढ़ के 69 बेस लोकेशन पर एंबुलेंस का ठहराव सुनिश्चित करते हुए उनके नियमित संचालन की मंजूरी दी गयी है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अपर निदेशक, अभियान ने इससे संबंधित पत्र को जारी कर दिया है. एनएचएम परिसर में खड़ी सभी 206 नयी एंबुलेंस को धीरे-धीरे तय जगहों पर तैनात किया जा रहा है. दूसरे चरण में रांची, गिरिडीह, दुमका, पलामू, पूर्वी सिंहभूम और पाकुड़ में एंबुलेंस सेवा शुरू की जायेगी, इसके लिए चालकों और पैरा इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन की भर्ती की जा रही है.

मालूम हो कि पुरानी कंपनी मेसर्स जिकित्जा हेल्थ केयर लिमिटेड की जगह पर अब सिकंदराबाद की नयी कंपनी जीबीके इमरजेंसी मैनेजमेंट एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (इएमआरआइ ग्रीन हेल्थ सर्विसेज) इसकी जिम्मेदारी संभालेगी. पुरानी कंपनी जिकित्जा को 18 अगस्त की रात बारह बजे तक संंबंधित कंपनी को हैंडओवर करने को कहा गया है. एंबुलेंस सर्विस का लाभ घायलों, सामान्य मरीजों व प्रसूताओं को इमरजेंसी सेवा के तहत मिलेगा. झारखंड में 14 नवंबर 2017 से निःशुल्क 108 एंबुलेंस सेवा चलायी जा रही है. एमओयू के तहत 14 नवंबर 2022 को कंपनी का सरकार के साथ एग्रीमेंट समाप्त हो गया था.

कहां कितनी एंबुलेंस

  • जिला कुल लोकेशन

  • धनबाद 27

  • हजारीबाग19

  • रामगढ़ 10

  • लोहरदगा 06

  • खूंटी 06

अस्पतालों में 24 घंटे सेवा

संबंधित जिलों में किसी हादसे में घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाना हो, परिवार में किसी बीमार व्यक्ति या बुजुर्गों को घर से स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए अस्पताल ले जाना है या फिर गर्भवती महिला को डिलिवरी के लिए, लोगों को 108 नंबर पर कॉल करने पर केस के अनुसार तुरंत सेवा उपलब्ध होगी. सभी एंबुलेंस की सेवा 24 घंटे उपलब्ध करायी जा रही है.

ये सुविधाएं होंगी

  • 51 वेंटिलेटर सपोर्टेड एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस)

  • 131 ऑक्सीजन युक्त बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस)

  • 24 चाइल्ड केयर सपोर्टेड नियो नेटल लाइफ (एएलएस नियो नेटल) सपोर्ट एंबुलेंस

Also Read: नॉन-स्कूलिंग कितना सही? जानिए इसके फायदे और नुकसान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें