Ranchi news : राज्य में एंबुलेंस सेवा होगी दुरुस्त, चार जोन में बांट कर खोले जायेंगे कॉल सेंटर

स्वास्थ्य मंत्री ने सचिव को निर्णय लेने का दिया निर्देश. मुख्यमंत्री ने एंबुलेंस की कमी पर जतायी थी चिंता.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 11:44 PM

रांची. एंबुलेंस सेवा को दुरुस्त करने को लेकर राज्य को चार जोन में बांट कर कॉल सेंटर खोला जायेगा. इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिया है. ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात के दौरान एंबुलेंस की कमी को लेकर चिंता जतायी थी. कहा था कि पूरे झारखंड में एंबुलेंस की संख्या बढ़ायी जाये, ताकि मरीजों को अस्पताल लाने व ले जाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो.

सरकार पूरा सहयोग करेगी

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस समस्या का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें और इसके लिए जो भी आवश्यक सहयोग होगा, सरकार प्रदान करेगी. मुख्यमंत्री की बात को संज्ञान में लेते हुए डॉ अंसारी ने स्वास्थ्य विभाग के सचिव से चर्चा की और उन्हें इस विषय से अवगत कराया. साथ ही इस दिशा में जल्द से जल्द ठोस निर्णय लेने का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य सेवाएं इतनी सुदृढ़ हों कि किसी भी मरीज को एंबुलेंस की अनुपलब्धता के कारण कोई परेशानी न हो. इसके लिए राज्य को चार जोन में बांटकर कॉल सेंटर स्थापित करने की योजना पर काम किया जाये, जहां मरीजों को एक फोन कॉल के जरिये तुरंत एंबुलेंस सेवा प्राप्त हो.

राज्य स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में आदर्श बने

डॉ अंसारी ने कहा कि अगर एंबुलेंस की कमी के कारण किसी की जान जाती है, तो इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इस कमी को दूर करने के लिए हर संभव कदम उठाये जायेंगे. हमारा उद्देश्य है कि हर मरीज को समय पर इलाज मिले और झारखंड स्वास्थ्य सेवाओं में एक आदर्श राज्य बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version