इंस्पेक्टर को धर्म विशेष का बता नहीं दी सब्जी
रांची : कोरोना संक्रमण के बीच कुछ लोग अब धर्म की आड़ में सामाजिक माहौल में जहर घोलने का काम कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला बुधवार को डोरंडा थाना क्षेत्र के घाघरा सब्जी मंडी में सामने आया. वहां पर इंस्पेक्टर रैंक के एक अफसर (पुलिस मुख्यालय के लीगल सेल में तैनात) सब्जी लेने […]
रांची : कोरोना संक्रमण के बीच कुछ लोग अब धर्म की आड़ में सामाजिक माहौल में जहर घोलने का काम कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला बुधवार को डोरंडा थाना क्षेत्र के घाघरा सब्जी मंडी में सामने आया. वहां पर इंस्पेक्टर रैंक के एक अफसर (पुलिस मुख्यालय के लीगल सेल में तैनात) सब्जी लेने के लिए गये हुए थे. उनके चेहरे और कपड़े को देखकर कुछ सब्जी विक्रेताओं ने उन्हें धर्म विशेष का बता कर सब्जी देने से इनकार कर दिया.
जिससे वे मायूस होकर लौट रहे थे. रास्ते में डोरंडा पुलिस की गाड़ी मिली, तो आपबीती बतायी. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच सब्जी विक्रेताओं को थाने लायी. सभी को समझाने और दोबारा ऐसा नहीं करने की हिदायत देकर पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. दूसरी ओर मामले को लेकर अफवाह उड़ी कि उक्त पुलिस अफसर के साथ मारपीट भी की गयी है. हालांकि इसकी पुष्टि अधिकारिक तौर पर नहीं की गयी है.