16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची की अदालत ने अमीषा पटेल को दिया एक और मौका, कहा : कल कोर्ट में हाजिर हों

सन्नी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर’ फेम अभिनेत्री अमीषा पटेल को रांची की अदालत से एक बार फिर मौका मिला है.

सन्नी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर’ फेम अभिनेत्री अमीषा पटेल को रांची की अदालत से एक बार फिर मौका मिला है. रांची की अदालत ने अमीषा पटेल को आखिरी मौका देते हुए 3 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी मामले में गुरुवार (7 मार्च 2024) को सशरीर कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा है.

अमीषा पटेल के भी तेवर पड़े नरम

इस मामले में अब अभिनेत्री अमीषा पटेल के भी तेवर नरम पड़े हैं. उन्होंने कहा है कि वह पैसे लौटाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कोर्ट से आग्रह किया है कि पांच किस्तों में उन्हें 2 करोड़ 75 लाख रुपए लौटाने का मौका दिया जाए. वह 3 करोड़ रुपए नहीं देना चाहतीं.

कोर्ट की कार्यवाही को नजरअंदाज करना पड़ेगा अमीषा को भारी

बता दें कि कोर्ट की कार्यवाही की वजह से उनके लिए सीआरपीसी की धारा 313 के तहत कोर्ट में हाजिर होना जरूरी होगा. अभिनेत्री अमीषा पटेल के इस आग्रह पर कोर्ट ने कहा कि ऐक्ट्रेस जो कह रहीं हैं, वह लाजिमी है, लेकिन कोर्ट की कार्यवाही को नजरअंदाज करना उन पर भारी पड़ सकता है.

Also Read : झारखंड : चेक बाउंस मामले की सुनवाई में पेश नहीं हुई अभिनेत्री अमीषा पटेल, इस कारण का दिया हवाला

रांची सिविल कोर्ट में हाजिर होने का मिला आखिरी मौका

बता दें कि बॉलीवुड की इस खूबसूरत अदाकारा को बुधवार (6 मार्च 2024) को रांची सिविल कोर्ट में हाजिर होने का आखिरी मौका दिया गया था. हालांकि, वह कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं. इसके बाद उनके वकील ने कोर्ट से आग्रह किया कि उनकी मुवक्किल को 3 करोड़ की बजाय 2 करोड़ 75 लाख रुपए पांच किस्तों में लौटाने का मौका दिया जाए. इस पर कोर्ट ने कहा कि ऐक्ट्रेस को 7 मार्च को कोर्ट में सशरीर हाजिर होना होगा. ज्ञात हो कि रांची के एक प्रोड्यूसर को अमीषा पटेल ने 3 करोड़ रुपए का चूना लगाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें