14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : रांची के नगर आयुक्त बने अमीत कुमार, 14 आईएएस अधिकारियों की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग, पढ़ें पूरी खबर

झारखंड सरकार ने 14 आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. इसमें कई अधिकारी पदस्थापन के प्रतीक्षा में थे. अमीत कुमार को रांची नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है, वहीं भोर सिंह यादव को वाणिज्य कर आयुक्त बनाया गया है.

झारखंड के 14 आईएएस अधिकारियों की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग

Jharkhand Transfer-Posting News: राजधानी रांची के नये नगर आयुक्त अमीत कुमार होंगे. 2010 बैच के आईएएस अधिकारी अमीत कुमार इससे पूर्व खान विभाग डायरेक्टर थे. झारखंड सरकार ने आईएएस अधिकारी अमीत कुमार समेत 14 आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. इसमें कई पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी की है. इसके तहत बताया गया कि वैसे पदाधिकारी जिन्हें कोई पदभार नहीं मिला है वो कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग में योगदान करेंगे.

अमीत कुमार रांची के नये नगर आयुक्त बने

खान निदेशक के पद पर पदस्थापित 2010 बैच के झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी अमीत कुमार (अतिरिक्त प्रभार- प्रबंध निदेशक, झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक नगर आयुक्त, रांची नगर निगम के पद पर नियुक्त किया गया है. श्री कुमार अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार के उपाध्यक्ष के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

Also Read: मिशन 2024 : लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा झामुमो, जुलाई से हेमंत सोरेन राज्यभर का करेंगे दौरा
खान निदेशक ने अरवा राजकमल

पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां के डीसी रहे और वर्तमान में पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत अरवा राजकमल को अगले आदेश तक निदेशक, खान के पद पर नियुक्त किया गया है. श्री राजकमल अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ उद्योग विभाग के निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.

संजय सिन्हा कृषि निदेशक व शशि प्रकाश झा समाज कल्याण के निदेशक बने

गोड्डा के उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी संजय सिन्हा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक कृषि निदेशक बनाया गया है. वहीं, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर सचिव शशि प्रकाश झा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक निदेशक, समाज कल्याण विभाग के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है.

Also Read: झारखंड : दुमका के जरमुंडी में जल्द खुलेगा सूबे का दूसरा सैनिक स्कूल, 50 एकड़ जमीन चिह्नित
संदीप सिंह जेएसएलपीएस और भुवनेश प्रताप सिह जैप आईटी के सीईओ बने

पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत संदीप सिंह को अगले आदेश तक मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाइटी के पद पर नियुक्त किया गया है. वही, समाज कल्याण के निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह (अतिरिक्त प्रभार- निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, राज्य नि:शक्तता आयुक्त व मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी तेजस्विनी परियोजना) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जैप आईटी के पद पर नियुक्त किया गया है.

घोलप रमेश गोरव वित्त विभाग के संयुक्त सचिव व अजय नाथ झा आदिवासी कल्याण आयुक्त बने

ग्रामीण कार्य विभाग के संयुक्त सचिव घोलप रमेश गोरख (अतिरिक्त प्रभार- निदेशक, उद्योग तथा प्रबंध निदेशक, झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक वित्त विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है. वहीं, अनुसूचिज जनजाति, अनुसूचिज जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा, कल्याण विभाग के अपर सचिव अजय नाथ झा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक आदिवासी कल्याण आयुक्त के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है.

Also Read: झारखंड के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में 1992 सीट खाली, विद्यार्थी अब भी करा सकते हैं एडमिशन, जानें कैसे
सूरज कुमार सहयोग समिति के निबंधक और सुशांत गौरव को खेलकूद निदेशक बनाया

जेएसएलपीएस के सीईओ सूरज कुमार (अतिरिक्त प्रभार- नागरिक सुरक्षा आयुक्त) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक निबंधक, सहयोग समितियां के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है. इसके अलावा पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत सुशांत गौरव को अगले आदेश तक निदेशक, खेलकूद बनाया गया है.

फैज अक अहमद मुमताज उत्पाद आयुक्त व भोर सिंह यादव वाणिज्य कर आयुक्त बने

पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत फैज अक अहमद मुमताज को अगले आदेश तक उत्पाद आयुक्त के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है. श्री मुमताज आगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ प्रबंध निदेशक, झारखंड विभरेज कॉरपोरेशन के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. वहीं, पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत भाेर सिंह यादव को अगले आदेश तक वाणिज्य कर आयुक्त के पर नियुक्त व पदस्थापित किया गया है.

Also Read: PHOTOS: कोयलांचल का ऐसा इलाका जहां गैस का लगातार हो रहा रिसाव, धंस रही धरती, भोजन-पानी के लिए परेशान हैं लोग
माधवी मिश्रा व आदित्य रंजन को मिली पोस्टिंग

पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत माधवी मिश्रा को अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक, झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम, रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है. वहीं, पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत आदित्य रंजन को अगले आदेश तक निदेशक, पशुपालन के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है.

जानें कौन-कहां गये

आईएएस अधिकारी : कहां थे : कहां गये

अरवा राजकमल : पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत : खान निदेशक (निदेशक, उद्याेग विभाग का अतिरिक्त प्रभार)

अमीत कुमार : खान निदेशक : नगर आयुक्त, रांची (उपाध्यक्ष, रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार का अतिरिक्त प्रभार)

संजय सिन्हा : डीडीसी, गोड्डा : निदेशक, कृषि

शशि प्रकाश झा : अपर सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग : निदेशक, समाज कल्याण विभाग

संदीप सिंह : पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत : सीईओ, जेएसएलपीएस

भुवनेश प्रताप सिंह : निदेशक, समाज कल्याण : सीईओ, जैप आईटी

घोलप रमेश गोरख : संयुक्त सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग : संयुक्त सचिव, वित्त विभाग

अजय नाथ झा : अपर सचिव, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग : आदिवासी कल्याण आयुक्त

सूरज कुमार : सीईओ, जेएसएलपीएस : निबंधक, सहयोग समितियां, झारखंड

सुशांत गौरव : पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत : निदेशक, खेलकूद

फैज अक अहमद मुमताज : पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत : उत्पाद आयुक्त, झारखंड (प्रबंध निदेशक, झारखंड विभरेज कॉरपोरेशन का अतिरिक्त प्रभार)

भाेर सिंह यादव : पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत : वाणिज्य कर आयुक्त, रांची

माधवी मिश्रा : पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत : प्रबंध निदेशक, झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम

आदित्य रंजन : पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत : निदेशक, पशुपालन.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : चंद्रपुरा प्रखंड में है सबसे कम 45 मतदान केंद्र, फिर भी जगरनाथ महतो को मिले हैं सबसे अधिक वोट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें