23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amit Shah Ranchi Visit: अमित शाह ने झामुमो व कांग्रेस पर साधा निशाना, झारखंड विधानसभा चुनाव का किया शंखनाद

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रांची में आयोजित विस्तृत कार्यसमिति की बैठक में झारखंड विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया. झामुमो व कांग्रेस पर निशाना साधा. पल-पल की जानकारी के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

अमित शाह ने झामुमो व कांग्रेस पर साधा निशाना, झारखंड विधानसभा चुनाव का किया शंखनाद

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भ्रष्टाचार के बहाने झामुमो व कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार सबसे भ्रष्ट है. इस दौरान उन्होंने झारखंड विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया.

अमित शाह ने झारखंड विधानसभा चुनाव का किया शंखनाद

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रांची के धुर्वा स्थित जगन्नाथपुर मंदिर मैदान में आयोजित विस्तृत कार्यसमिति की बैठक को संबोधित किया. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा.

पीएम मोदी के नेतृत्व में घर-घर में बिजली पहुंच

घर-घर में बिजली पहुंचाने का काम पीएम मोदी के नेतृत्व में हुआ है. घर-घर में शौचालय बनाने का काम पीएम मोदी के नेतृत्व में हुआ. पीएम मोदी ने झारखंड से ही अयुष्मान योजना की शुरुआत की.

पीएम मोदी के नेतृत्व में घर-घर में बिजली पहुंच

घर-घर में बिजली पहुंचाने का काम पीएम मोदी के नेतृत्व में हुआ है. घर-घर में शौचालय बनाने का काम पीएम मोदी के नेतृत्व में हुआ. पीएम मोदी ने झारखंड से ही अयुष्मान योजना की शुरुआत की.

पीएम मोदी के नेतृत्व में घर-घर में बिजली पहुंच

घर-घर में बिजली पहुंचाने का काम पीएम मोदी के नेतृत्व में हुआ है. घर-घर में शौचालय बनाने का काम पीएम मोदी के नेतृत्व में हुआ. पीएम मोदी ने झारखंड से ही अयुष्मान योजना की शुरुआत की.

अमित शाह बोले- भाजपा ने देश में पहली बार किसी आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया

झारखंड में अगर सबसे पहले किसी आदिवासी को मुख्यमंत्री बनाया तो भाजपा ने बाबूलाल मरांडी के रूप में बनाया. अगर पहली आदिवासी राष्ट्रपति देश में किसी ने बनाया तो वह भाजपा ने बनाया. झारखंड में भाजपा की जब भी सरकार बनी तो पार्टी कार्यकर्ता सर झुकाकर नहीं चलें.

आप भाजपा की सरकार बनाओ हम आदिवासियों की जमीन और आरक्षण वापस कर देंगे

आप राज्य में भाजपा की सरकार बना दो हम आदिवासियों की जमीन, आरक्षण वापस कर देंगे. आदिवासियों की घटती आबादी पर रोक लगाएंगे.

अमित शाह बोले- झामुमो सरकार देश में सबसे करप्ट

देश में सबसे करप्ट सरकार झामुमो की सरकार है. एक कांग्रेस सांसद के घर से 300 करोड़ मिलता है. एक मंत्री के पीए घर से 30 करोड़ मिलता है. ये घोटालों की सरकार है.

अमित शाह ने झारखंड की जनता का जताया आभार

अमित शाह ने अपने संबोधन की शुरूआत भारत माता की जय के साथ शुरुआत की. उन्होंने संबोधित करने के पूर्व बिरसा मुंडा और अलबर्ट एक्का को श्रद्धाजंलि दी. उन्होंने झारखंड की जनता को लोकसभा सीटों की 9 सीटें देने के लिए धन्यवाद दिया.

अमित शाह बोले- पराजय के बाद भी कांग्रेस में अहंकार

अमित शाह ने दावा कि 2024 विधानसभा चुनाव में झारखंड में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. पराजय के बाद भी कांग्रेस को अहंकार आया है. हम लगातार तीसरी बार जीते हैं.

बाबूलाल मरांडी बोले- आदिवासियों की लगातार घट रही है आबादी

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार में संताल परगना की डेमोग्रफी तेजी से बदली है. आदिवासियों की आबादी लगातार घट रही है. लेकिन हेमंत सोरेन को इससे कोई मतलब नहीं है.

बाबूलाल मरांडी बोले- हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकना होगा

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस प्रदेश से भ्रष्टचार को हटाना है तो हेमंत सोरेन की नेतृत्व वाली सरकार को उखाड़ फेंकना होगा. झामुमो और कांग्रेस को विकास से कोई मतलब नहीं है.

बाबूलाल मरांडी बोले- मौजूदा सरकार में कानून व्यवस्था ठप

बाबूलाल मरांडी ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनेगी ये मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं. आज मौजूदा सरकार में कानून व्यवस्था ठप है. हर दिन चोरी, डकैती, हत्या की खबर सुनने को मिलती है.

शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सरकार पर बोला हमला

शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हेमंत सरकार जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस सरकार में आदिवासी बेटियों पर अत्याचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार आदिवासी समाज के लिए अलग मंत्रालय अटल जी की सरकार ने बनाया और मोदी जी ने आदिवासी कल्याण मंत्रालय का बजट कई गुना बढ़ाकर आदिवासी समाज का उत्थान सुनिश्चित किया है.

अमित शाह पहुंचे भाजपा की विस्तृत कार्य समिति की बैठक में

गृह मंत्री अमित शाह भाजपा की विस्तृत कार्य समिति की बैठक में पहुंचे चुके हैं. उनके साथ केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहन भी हैं. गृह मंत्री के सभा स्थल पर पहुंचने पर बीजेपी नेता भानु प्रताप शाही ने उनका स्वागत किया.

अमर बाउरी बोले- पीएम मोदी को सत्ता से हटाने के लिए इंडिया गंठबंधन ने रचा षडयंत्र

भाजपा की विस्तृत कार्य समिति की बैठक शुरु हो गयी है. लेकिन अभी तक अमित शाह नहीं पहुंचे हैं. फिलहाल अमर बाउरी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि पीएम मोदी को इंडिया गंठबंधन ने षडयंत्र करके सत्ता से अपदस्त करने का काम किया.

Amit Shah in Jharkhand Live: भाजपा की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक में भाग लेंगे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर 1:30 बजे रांची पहुंचेंगे. इसके बाद भाजपा की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने को लेकर धुर्वा स्थित जगन्नाथ मैदान जायेंगे. यहां पर अमित शाह पार्टी के भाजपा के 26 हजार कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. साथ ही झारखंड से चुनाव जीतने वाले सांसदों का अभिनंदन करेंगे. गृह मंत्री अपने एक दिवसीय दौरे में लगभग छह घंटे तक रांची में रहेंगे. इसके बाद पुणे के लिए रवाना हो जायेंगे.

Amit Shah in Jharkhand Live: सभा स्थल पर कार्यकर्ताओं की लगी भीड़

गृह मंत्री अमित शाह के सभा स्थल पर पहुंचने से पहले कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गयी है. मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रभारी असम के सीएम हिमंता विश्व सरमा, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और सांसद अन्नपूर्णा देवी, पूर्व सांसद अर्जुन मुंडा समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं.

Amit Shah in Jharkhand Live: अमित शाह सांसद-विधायकों के साथ बैठकर बनाएंगे रणनीति

विस्तृत कार्यसमिति में हिस्सा लेने के बाद श्री शाह शाम लगभग 4:30 बजे भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे. यहां पर वे सांसद-विधायक और आरोप पत्र समिति के साथ अलग-अलग बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनायेंगे. इधर कार्यसमिति की बैठक को लेकर पार्टी की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है.

Amit Shah in Jharkhand Live: अमित शाह सांसद-विधायकों के साथ बैठकर बनाएंगे रणनीति

विस्तृत कार्यसमिति में हिस्सा लेने के बाद श्री शाह शाम लगभग 4:30 बजे भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे. यहां पर वे सांसद-विधायक और आरोप पत्र समिति के साथ अलग-अलग बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनायेंगे. इधर कार्यसमिति की बैठक को लेकर पार्टी की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है.

Amit Shah in Jharkhand Live: सभा स्थल पर कार्यकर्ताओं की लगी भीड़

गृह मंत्री अमित शाह के सभा स्थल पर पहुंचने से पहले कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गयी है. मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रभारी असम के सीएम हिमंता विश्व सरमा, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और सांसद अन्नपूर्णा देवी, पूर्व सांसद अर्जुन मुंडा समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं.

भाजपा की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक में भाग लेंगे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर 1:30 बजे रांची पहुंचेंगे. इसके बाद भाजपा की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने को लेकर धुर्वा स्थित जगन्नाथ मैदान जायेंगे. यहां पर अमित शाह पार्टी के भाजपा के 26 हजार कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. साथ ही झारखंड से चुनाव जीतने वाले सांसदों का अभिनंदन करेंगे. गृह मंत्री अपने एक दिवसीय दौरे में लगभग छह घंटे तक रांची में रहेंगे. इसके बाद पुणे के लिए रवाना हो जायेंगे.

Amit Shah in Jharkhand Live: भाजपा की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक में भाग लेंगे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर 1:30 बजे रांची पहुंचेंगे. इसके बाद भाजपा की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने को लेकर धुर्वा स्थित जगन्नाथ मैदान जायेंगे. यहां पर अमित शाह पार्टी के भाजपा के 26 हजार कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. साथ ही झारखंड से चुनाव जीतने वाले सांसदों का अभिनंदन करेंगे. गृह मंत्री अपने एक दिवसीय दौरे में लगभग छह घंटे तक रांची में रहेंगे. इसके बाद पुणे के लिए रवाना हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें