Loading election data...

अमित शाह कल रांची में, 26 हजार कार्यकर्ताओं से संवाद कर विधानसभा चुनाव का फूंकेंगे बिगुल

विस्तृत कार्यसमिति में हिस्सा लेने के बाद अमित शाह प्रदेश भाजपा कार्यालय जायेंगे. यहां पर वे पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव की रणनीति बनायेंगे.

By Sameer Oraon | July 19, 2024 8:49 AM
an image

रांची : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 जुलाई को दिन के लगभग 1.30 बजे रांची पहुंचेंगे और झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे. भाजपा की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने को लेकर धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान जायेंगे. यहां पर श्री शाह भाजपा के 26 हजार कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. इससे पहले झारखंड से चुनाव जीतनेवाले सांसदों का अभिनंदन करेंगे, साथ ही कार्यकर्ताओं में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जोश भरेंगे. श्री शाह लगभग छह घंटे तक रांची में रहेंगे. इसके बाद पुणे के लिए रवाना हो जायेंगे.

विधानसभा चुनाव की बनायेंगे रणनीति

विस्तृत कार्यसमिति में हिस्सा लेने के बाद अमित शाह प्रदेश भाजपा कार्यालय जायेंगे. यहां पर वे पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव की रणनीति बनायेंगे. पार्टी नेताओं के अनुसार देश में पहली बार किसी राज्य में इतनी बड़ी विस्तृत कार्यसमिति की बैठक हो रही है. इसमें प्रदेश स्तर से लेकर मंडल स्तर के पदाधिकारी के अलावा विभिन्न मोर्चों के अध्यक्ष व सचिव हिस्सा लेंगे. अब तक विस्तृत कार्यसमिति की बैठक में जिला स्तर तक के पदाधिकारी हिस्सा लेते थे. पार्टी ने कार्यक्रम की सफलता को लेकर समिति भी बनायी है.

Also Read: आजसू सुप्रिमो सुदेश महतो ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात

Exit mobile version