Loading election data...

गृह मंत्री अमित शाह 20 सितंबर को करेंगे भाजपा के परिवर्तन यात्रा की शुरूआत, इन बड़े नेताओं का भी कार्यक्रम तय

Amit Shah: अमित शाह साहिबगंज के भोगनाडीह से परिवर्तन यात्रा की शुरूआत करने वाले हैं. जो कि 3 अक्टूबर तक चलेगा. यह यात्रा 200 से अधिक प्रखंडों से होकर गुजरेगी.

By Sameer Oraon | September 18, 2024 10:04 AM
an image

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारी तेज कर दी है. कुछ दिन पहले ही पार्टी ने कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी की थी. रविवार को पीएम मोदी ने जमशेदपुर के गोपाल मैदान से चुनावी बिगुल फूंका था. शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) साहिबगंज के भोगनाडीह से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे. जो कि 3 अक्तूबर तक चलेगा. यह यात्रा पूरे प्रदेश में 200 से अधिक प्रखंडों से गुजरती हुई लगभग 5400 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों से होकर यह यात्रा गुजरेगी. कार्यक्रम में पार्टी के कई राष्ट्रीय स्तर के नेता भी शामिल होंगे.

भाजपा के कौन कौन से नेता परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे

परिवर्तन यात्रा (Parivartan Yatra) में केंद्रीय सड़क-परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, ओडिश के सीएम मोहन चरण माझी समेत कई नेता शामिल होने वाले हैं.

नितिन गडकरी 22 सितंबर को आएंगे झारखंड

केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी जहां 22 सितंबर को झारखंड आने वाले हैं तो वहीं, स्मृति ईरानी 23 सितंबर को, 28 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उसी दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आने वाले हैं. योगी आदित्यनाथ जहां 21, 22, 24, 26 और 30 सितंबर को दौरा हैं. तो वहीं, 24सितंबर को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का खूंटी और विष्णुदेव साय का सिमडेगा में सभा है.

Also Read: झारखंड के DGP अनुराग गुप्ता और साइंटिस्ट गुंजन कुमार को गृह मंत्री अमित शाह ने किया सम्मानित, जानें वजह

Exit mobile version