Loading election data...

झारखंड में लागू होगी समान नागरिक संहिता, आदिवासी रहेंगे उससे बाहर : अमित शाह

Amit Shah on UCC in Jharkhand: अमित शाह ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर बड़ा बयान दिया है. कहा है कि इसे झारखंड में जरूर लागू करेंगे. आदिवासियों पर क्या होगा असर, पढ़ें.

By Mithilesh Jha | November 3, 2024 12:57 PM

Amit Shah on UCC in Jharkhand: अमित शाह ने कहा है कि झारखंड में समान नागरिक संहिता (Union Civil Code – UCC) लागू होकर रहेगी. लेकिन, इससे आदिवासी किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होंगे. उनके कानून, उनकी परंपराएं और उनकी संस्कृति पूर्ववत रहेंगी. यूसीसी से आदिवासियों को बाहर रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण और आदिवासियों की आबादी को संरक्षित करने के लिए यूसीसी जरूरी है. झारखंड में हम इसे जरूर लागू करेंगे.

अमित शाह ने ये बातें रविवार को झारखंड की राजधानी रांची में कहीं. वह भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र जारी करने के लिए रांची आए थे. अमित शाह ने रांची के होटल रेडिसन ब्लू में भाजपा का संकल्प पत्र जारी करने के बाद कहा कि हेमंत सोरेन और उनके सहयोगी दलों के नेता यूसीसी के बारे में दुष्प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और उसके सहयोगी दल लोगों को यह बता रहे हैं कि भाजपा की सरकार बनेगी, तो यहां यूसीसी लागू हो जाएगा. यूसीसी आने पर आदिवासियों की सभ्यता और संस्कृति खतरे में पड़ जाएगी.

अमित शाह ने कहा कि हेमंत सोरेन और उनके साथियों का यह कहना गलत है. उन्होंने कहा कि यह तो सच है कि भाजपा की सरकार झारखंड में यूसीसी लागू करेगी. लेकिन, यह सच नहीं है कि इससे आदिवासियों पर कोई प्रभाव पड़ेगा. हम यूसीसी से आदिवासियों को बाहर रखेंगे. उनकी संस्कृति, उनकी परंपराओं पर इसका कोई असर नहीं होगा.

Also Read

अमित शाह ने जारी किया भाजपा का संकल्प पत्र, कहा- ऐसा झारखंड बनाएंगे, किसी को नौकरी के लिए नहीं जाना होगा बाहर

रांची में अमित शाह का ऐलान- सहारा के निवेशकों की पाई-पाई वापस करवाएगी भाजपा की सरकार

हेमंत सोरेन जी, झारखंड के युवा आक्रोशित हैं, आपको ढूंढ़ रहे हैं, रांची में बोले अमित शाह

Next Article

Exit mobile version