15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : जहां अमित शाह ठहरे थे वहां क्यों मारा गया छापा, रांची एसएसपी को देना होगा जवाब : हिमंता

हिमंता ने कहा कि पहले चरण के चुनाव में हमारा अच्छा प्रदर्शन हुआ है. दूसरे चरण के चुनाव में मौसम और खुला-खुला है. हम उम्मीद करते हैं धनबाद, संताल समेत हर जगह से एनडीए की जीत होगी.

रांची.

भाजपा के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी व असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा ने कहा कि जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रुके थे, वहां झारखंड पुलिस ने छापा मारा. लेकिन, उन्हें वहां कुछ नहीं मिला. यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है. रांची के एसएसपी को इसका जवाब देना होगा. पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री सरमा ने कहा कि पहले चरण के चुनाव में हमारा अच्छा प्रदर्शन हुआ है. दूसरे चरण के चुनाव में मौसम और खुला-खुला है. हम उम्मीद करते हैं धनबाद, संताल समेत हर जगह से एनडीए की जीत होगी. इस बार झारखंड में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर के बयान को लेकर पूछे गये सवाल पर श्री सरमा ने कहा कि अगर आप मुसलमानों को 450 रुपये में सिलेंडर देते हैं, तो इसमें हमें आपत्ति नहीं है. लेकिन, आप घुसपैठियों को सिलेंडर देने की बात करेंगे, तो हम उन्हें कुर्सी से हटा देंगे. उन्होंने राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा कि झारखंड में रोटी, बेटी व माटी को बचाने के लिए भाजपा को वोट दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें