Amit Shah In Ranchi: अमित शाह ने भ्रष्टाचार पर JMM और कांग्रेस को घेरा, झारखंड विधानसभा चुनाव का किया शंखनाद
Amit Shah In Ranchi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रांची के धुर्वा में आयोजित विस्तृत कार्यसमिति की बैठक को संबोधित किया. उन्होंने भ्रष्टाचार पर झामुमो व कांग्रेस को घेरा. इस दौरान उन्होंने झारखंड विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया.
Amit Shah In Ranchi: रांची-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भ्रष्टाचार को लेकर झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) व कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार सबसे भ्रष्ट है. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा. नक्सलवाद पर उन्होंने कहा कि झारखंड हमेशा नक्सलवाद से पीड़ित रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड-बिहार को नक्सलवाद से मुक्ति दिलायी.
अमित शाह ने भ्रष्टाचार पर कांग्रेस व झामुमो पर साधा निशाना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि झारखंड को आज बताने आया हूं कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार सबसे भ्रष्ट है. कांग्रेस के एक सांसद के घर से 300 करोड़ रुपए मिलता है. एक मंत्री के पीए के घर से 30 करोड़ रुपए मिलता है. कांग्रेस पार्टी जवाब दे कि ये पैसा किसका है? कांग्रेस ऐसे भ्रष्टाचारियों को लेकर चलती है और झामुमो भी उनके साथ है.
पीएम मोदी ने झारखंड से खत्म किया नक्सलवाद
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रांची में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड हमेशा से नक्सलवाद से पीड़ित राज्य था, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड और बिहार से नक्सलवाद को खत्म किया.
बीजेपी ने झारखंड बनाया और विकास भी किया है
अमित शाह ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले कहते हैं कि हमने विकास किया है. उन्होंने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से कहा कि केंद्र में 10 साल कांग्रेस ने शासन किया और 10 साल भाजपा ने शासन किया है. आप हिसाब लेकर आइए, मैं तो बीजेपी का हिसाब लेकर आया हूं. 10 साल में कांग्रेस ने झारखंड के विकास के लिए 84 हजार करोड़ रुपया दिया था, जबकि पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड के लिए 3 लाख 84 हजार करोड़ रुपए दिए हैं. झारखंड को बीजेपी ने बनाया है और विकास भी बीजेपी ने ही किया है.
लोकसभा चुनाव में झारखंडी जनता ने किया बीजेपी का समर्थन
अभी संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में न केवल झारखंड ने बल्कि देशभर की जनता ने भाजपा का प्रचंड समर्थन किया. 60 साल बाद इस देश के लोकतांत्रिक इतिहास में किसी एक नेता को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री चुना गया है. 2014, 2019 और 2024. देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने का सौभाग्य दिया है. विस्तृत सम्मेलन में झारखंड के हर बूथ से कार्यकर्ता आए हैं. आप सभी का अभिनंदन करता हूं. आपकी ताकत से ही झारखंड में बीजेपी ने नौ सीटें जीती हैं.