अमित शाह का ढोल नगाड़ों के साथ झारखंड में स्वागत, आज चाईबासा में करेंगे चुनावी शंखनाद
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा है कि अमित शाह के झारखंड दौरे से राज्य की जनता व पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है, तो महागठबंधन के नेताओं की घबराहट बढ़ गयी है. श्री शाह संगठन विस्तार व जनता से संवाद करेंगे.
अमित शाह का झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने ढोल-नगाड़े के साथ स्वागत किया. केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता श्री शाह आज शनिवार को पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार अभियान का शंखनाद करेंगे. इससे पहले वह भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ टाटा कॉलेज ग्राउंड में गहन मंत्रणा भी करेंगे.
शाह के दौरे से महागठबंधन में घबराहट : भाजपा
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा है कि अमित शाह के झारखंड दौरे से राज्य की जनता व पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है, तो महागठबंधन के नेताओं की घबराहट बढ़ गयी है. श्री शाह संगठन विस्तार व जनता से संवाद करेंगे. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. बालू व कोयला तस्कर अफसरों को पीट रहे हैं. महिलाओं से दुराचार के मामले बढ़े हैं. राज्य सरकार कानून व्यवस्था को कायम रखने में विफल रही है. पार्टी इन्हीं मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रही है. इससे महागठबंधन के नेताओं में घबराहट बढ़ गयी है.
शाह का दौरा प्रदेश भाजपा की विफलता का प्रतीक : जदयू
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने कहा है कि प्रदेश भाजपा का नेतृत्व और पार्टी के दिग्गज नेता झारखंड में जनता का जनादेश प्राप्त करने में विफल रहे हैं. वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव और उसके बाद प्रदेश की विभिन्न विधानसभा सीटों में संपन्न उपचुनावों में भी भाजपा को मुंह की खानी पड़ी. भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के समक्ष प्रदेश भाजपा फेल साबित हुई, लिहाजा स्वयं गृह मंत्री अमित शाह को झारखंड आना पड़ा.
Also Read: अमित शाह झारखंड में, जनवरी 2023 में रहेगी राजनीतिक गहमागहमी, इस दिन शुरू होगी हेमंत सोरेन की यात्रा
कांग्रेस ने अमित शाह से पूछे सात सवाल
झारखंड दौरे पर आये देश के गृह मंत्री अमित शाह से प्रदेश कांग्रेस ने 7 सवालों के जवाब मांगे हैं. पूछा है कि कोल कंपनियों पर राज्य के बकाये 1.36 लाख करोड़ का भुगतान कब होगा, सरना धर्म कोड कब लागू होगा, ओबीसी आरक्षण और 1932 खतियान आधारित नीति नौवीं अनुसूची में कब शामिल होगी, एचइसी के पुनरोत्थान के लिए केंद्र की क्या पहल है.
मंडल डैम के कार्य की स्थिति पर भी पूछा सवाल
साथ ही पूछा है कि प्रधानमंत्री द्वारा चार वर्ष पूर्व शिलान्यास किये गये पलामू के मंडल डैम के कार्य की स्थिति, महंगाई कम करने के लिए केंद्र की योजना और हर वर्ष दो करोड़ रोजगार देने के वायदे का हाल पूछा है. कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने श्री शाह को झारखंड दौरा समाप्त करने के पूर्व उक्त सभी सवालों का जवाब सार्वजनिक रूप से देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार केवल बड़ी-बड़ी बातें करती है. उसका खामियाजा मध्यम वर्ग, आम आदमी, किसान, गरीब और वंचित वर्ग के लोग भुगत रहे हैं.
Also Read: अमित शाह की पश्चिमी सिंहभूम यात्रा के लिए कृष्ण कन्हैया राजहंस और कुमार हर्ष होंगे संपर्क पदाधिकारी