Ranchi news: जेपीएससी और झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी पुलिस अधिकारी के पद पर रहकर अपनी अलग पहचान बनाई थी. दरअसल, अमिताभ चौधरी ने पलामू में एसपी पद पर रहकर लोगों के लिए एक उदाहरण पेश किया था. उन्होंने 1993 में द्वितीय राष्ट्रीय महिला फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन कराया था.
राष्ट्रीय महिला फुटबाल टूर्नामेंट का कराया था आयोजन
अमिताभ चौधरी झारखंड के वैसे चर्चित लोगों में शामिल थे, जिन्होंने शासन, प्रशासन, क्रिकेट और राजनीति में एक अलग पहचान बनाई थी. वे 1985 में आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग किये थे. जिसके बाद वे वह यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद बिहार कैडर के आईपीएस बने. अलग राज्य बनने के बाद उन्हें झारखंड कैडर मिला था. झारखंड के पलामू जिले में एसपी रहते हुए 16 दिसंबर, 1993 को डालटनगंज में द्वितीय राष्ट्रीय महिला फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन कराया था. इस दौरान वह कभी भी पुलिस अधिकारी के रूप में नहीं दिखे. वह इस आयोजन के सूत्रधार थे. वहीं, पलामू में जब डीआइजी के रूप में पदस्थापित थे सादगी के लिए जाने जाते थे.
वहीं, आज यानि मंगलवार को जेपीएससी और झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी का निधन हो गया है. उनका निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ है. जिससे खेल जगत को क्षति पहुंची है.