अमृत भारत स्टेशन के तहत झारखंड के 57 स्टेशनों को किया जायेगा विकसित, मिलेगी ये सुविधाएं
रांची रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास जिसकी अनुमानित लागत 444 करोड़ है के लिए राशि आवंटित की गयी है. वहीं 24 स्टेशनों पर एक स्टेशन एक उत्पाद के स्टॉल लगाने की योजना बनायी गयी है.
केंद्रीय रेल बजट में अमृत भारत स्टेशन के तहत राज्य के 57 स्टेशनों को विकसित किया जायेगा. सभी चयनित रेलवे स्टेशनों में फुटओवर ब्रिज, रिटायरिंग रूम (प्रतीक्षालय), शौचालय, फूड प्लाजा, वाटर प्यूरीफायर, एस्केलेटर, लिफ्ट, दिव्यांगों के लिए सीढ़ी, बड़ी पार्किंग और रेलवे स्टेशन के आसपास सौंदर्यीकरण का काम कराया जायेगा.
इसमें बलसिरिंग, बानो, बड़ा जामदा जक्शन, बरकाकाना, बासुकिनाथ, भागा, बोकारो स्टील सिटी, चाईबासा, चक्रधरपुर, चांडिल, चंद्रपुरा, डालटनगंज, डंगवापोसी, देवघर, धनबाद, दुमका, गम्हरिया, गंगाघाट, गढ़वा रोड, गढ़वा टाउन, घाटशिला, गिरिडीह, गोड्डा, गोविंदपुर रोड, हैदरनगर, हटिया, हजारीबाग रोड, जामताड़ा, जपला, जसीडीह,
कतरासगढ़, कोडरमा, कुमारधुबी, लातेहार, लोहरदगा, मधुपुर, मनोहरपुर, मुहम्मदगंज, मुरी, एनएससीबी, गोमो, नगरउंटारी, नामकोम, ओरगा, पाकुड़, पारसनाथ, पिस्का, राजखारसावां, राजमहल, रामगढ़ कैंट, रांची, साहिबगंज, शंकरपुर, सिल्ली, सिनी, टाटानगर, टाटीसिलवे, विद्यासागर स्टेशन शामिल है.
साथ ही रांची रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास जिसकी अनुमानित लागत 444 करोड़ है के लिए राशि आवंटित की गयी है. वहीं 24 स्टेशनों पर एक स्टेशन एक उत्पाद के स्टॉल लगाने की योजना बनायी गयी है.