22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पिस्का स्टेशन का चयन, धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस में बढ़ा सीटों का कोटा: संजय सेठ

रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ को दिए जवाब में दक्षिण पूर्व रेलवे के उपमहाप्रबंधक पंकज कुमार गुप्ता ने कहा है कि रांची रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास का कार्य तेज गति से चल रहा है. मई 2025 तक इस कार्य के पूर्ण होने की पूरी संभावना है.

रांची: पिस्का रेलवे स्टेशन का चयन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया गया है. यहां 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज, अच्छी छत के साथ लिफ्ट व अन्य कई अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इस आशय की जानकारी दक्षिण पूर्व रेलवे के उपमहाप्रबंधक पंकज कुमार गुप्ता ने सांसद संजय सेठ को दी. पंकज गुप्ता ने रांची और चक्रधरपुर रेल मंडल की मंडल स्तरीय बैठक में सांसदों के द्वारा उठाए गए बिंदुओं को लेकर सभी सांसदों को जवाब लिखा है. इसके आलोक में संजय सेठ द्वारा उठाए गए बिंदुओं का जवाब भी दिया गया है. धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस में पहले की तुलना में रांची से सीटों का कोटा बढ़ाया गया है. थर्ड एसी में 23 सीट बढ़ाई गई है जबकि स्लीपर क्लास में 16 सीटों का कोटा बढ़ाया गया है.

रांची रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास हो रहा तेज गति से

रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ को दिए जवाब में दक्षिण पूर्व रेलवे के उपमहाप्रबंधक पंकज कुमार गुप्ता ने कहा है कि रांची रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास का कार्य तेज गति से चल रहा है. मई 2025 तक इस कार्य के पूर्ण होने की पूरी संभावना है. भागलपुर पुनदाग क्षेत्र में बनने वाले अंडरपास को लेकर बताया गया है कि 2024-25 को लेकर जो कार्य योजना तैयार की जाने वाली है, उसमें रेलवे बोर्ड के समक्ष इसे स्वीकृति के लिए भेजने की तैयारी हो गई है. बहुत जल्द इसके भी सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे.

Also Read: झारखंड: सौदाग पंचायत के ग्रामीणों को मिला रेलवे अंडरपास, उद्घाटन कर सांसद संजय सेठ ने किया चुनावी वादा पूरा

चुटिया फ्लाई ओवर का काम राज्य सरकार कराएगी

चुटिया में बनने वाले फ्लाई ओवर को लेकर सांसद संजय सेठ को बताया गया है कि यह फ्लाई ओवर केंद्र और राज्य के 50-50 के अनुपात में बनाया जाना है. राज्य सरकार के द्वारा इस मुद्दे पर एक संयुक्त बैठक जनवरी 2023 में हुई है. इसे राज्य सरकार को ही पूर्ण करना है. यह मामला पूरी तरह से राज्य सरकार के पाले में है. बालालोंग, पिस्का, सिंहपुर रेल लाइन को लेकर जमीन अधिग्रहण का कार्य प्रक्रियाधीन है. यह एक महत्वपूर्ण लाइन होगी, जिससे रांची के रेलवे के विकास को एक गति मिलेगी.

Also Read: झारखंड: रांची की होटवार जेल के अधीक्षक, जेलर व बड़ा बाबू को ईडी का समन, पूछताछ के लिए बुलाया

सिल्ली इलू बाईपास लाइन को लेकर फाइनल सर्वे का काम पूरा

सिल्ली इलू बाईपास लाइन के संदर्भ में सांसद संजय सेठ को बताया गया कि इसका फाइनल सर्वे पूर्ण किया जा चुका है. डीपीआर की तैयारी भी की जा रही है. डीपीआर जनवरी 2023 को पूर्ण कर लिया गया है और रेलवे बोर्ड के समक्ष इसे जमा भी कर दिया गया है. मुरी कंदरा लाइन को लेकर बताया गया है कि यह लाइन का दोहरीकरण पूर्व से ही किया जा चुका है.

Also Read: Weather Forecast: झारखंड में धनतेरस और दीपावली पर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज? ये है लेटेस्ट अपडेट

धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस में रांची से सीटों का कोटा बढ़ा

धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस में पहले की तुलना में रांची से सीटों का कोटा बढ़ाया गया है. थर्ड एसी में 23 सीट बढ़ाई गई है जबकि स्लीपर क्लास में 16 सीटों का कोटा बढ़ाया गया है. इसके अलावा इस बैठक में कुल 14 बिंदु उठाए गए थे, जिसका बिंदुवार जवाब भी दिया गया है. सांसद संजय सेठ ने बताया कि नवंबर महीने के अंतिम सप्ताह में एक बार फिर से मंडल स्तरीय सांसदों की बैठक होनी है. इस बैठक में वे रांची चक्रधरपुर रेल मंडल सहित रेल क्षेत्र के विकास और रेल यात्री सुविधाओं के विस्तार को लेकर प्रमुखता से अपने सुझाव रखेंगे. पिछले वर्ष दिए गए सुझावों की तुलना में बहुत हद तक सकारात्मक कदम उठाए गए हैं. जिसके सकारात्मक परिणाम भी हमें वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के रूप में देखने को मिला है. बहुत जल्द रांची लोकसभा क्षेत्र को और भी कई सौगातें दी जाएंगी.

Also Read: भारत ने जापान को 4-0 से रौंदकर महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का खिताब जीता, सीएम हेमंत सोरेन बने साक्षी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें