18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमृत भारत स्टेशन योजना : झारखंड ये 20 रेलवे स्टेशन होंगे अपग्रेड, अब मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत झारखंड के 20 रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. पीएम मोदी ने आज इसका ऑनलाइन शिलान्यास किया. रांची डिविजन के 2 स्टेशनों को इस योजना की सौगात मिली है. वहीं राज्यभर से 20 रेलवे स्टेशनों को भी अपग्रेड किया जा रहा है. आइए जानते हैं कि वे स्टेशन कौन-कौन से हैं-

झारखंड के 20 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना की सौगात मिली है. पीएम मोदी ने आज इस योजना का शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया. इसके तहत झारखंड के 20 रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. रांची डिविजन के दो स्टेशनों को अमृत भारत योजना की सौगात मिली है. वहीं राज्यभर से 20 रेलवे स्टेशनों को भी अपग्रेड किया जा रहा है. आइए जानते हैं कि वे रेलवे स्टेशन कौन-कौन से हैं और अब कैसी सुविधाएं होंगी.

  हटिया स्टेशन के लिए मिले 355 करोड़

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छोटे-छोटे स्टेशनों का कायाकल्प योजनाबद्ध तरीके से बड़े-बड़े स्टेशनों की तरह किया जाएगा. छोटे स्टेशन भी सुविधाओं से लैस होंगे. इसके साथ ही आकर्षक भी होंगे. रांची रेल डिविजन से चुने गए हटिया रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना की सौगात मिली है. रेलवे की ओर से हटिया स्टेशन के जीर्णोद्धार के लिए 355 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गयी है.

  बोकारो स्टेशन के लिए मिले 33.5 करोड़

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत आद्रा मंडल के बोकारो स्टील सिटी स्टेशन का जीर्णोद्धार 33.5 करोड़ की लागत से होगा. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन इसकी आधारशिला रखी. इस मुख्य कार्यक्रम में स्थानीय सांसद पशुपति नाथ सिंह,विधायक बिरंची नारायण बतौर अतिथि मौजूद रहे. मालूम हो कि इस योजना के माध्यम से बोकारो स्टेशन में 12 मीटर की पैदल ओवर ब्रिज, स्टेशन व स्टेशन परिसर की सौंदर्यीकरण, प्लेटफार्म एवं प्लेटफार्म शेड का उन्नयन, लिफ्ट और एक्सलेटर का निर्माण, कोच एवं ट्रेन संकेत बोर्ड, कोच में जल भरने की व्यवस्था, समुचित रोशनी की व्यवस्था, दिव्यांगजनों के लिए व्यवस्था समेत उन्नत यात्री सुविधाएं मुहैया करायी जाएगी.

  बरकाकाना स्टेशन के लिए मिले 32.6 करोड़

बरकाकाना जंक्शन में यात्रियों की सुविधा का विस्तार में 32.6 करोड़ खर्च होंगे. सभी प्लेटफाॅर्म पर लिफ्ट की सुविधा होगी. बरकाकाना जंक्शन में प्लेटफॉर्म रेल लेवल पर है. इसे बढ़ा कर 220 मीटर का हाइलेवल प्लेटफॉर्म किया जायेगा. उक्त प्लेटफॉर्म में यात्री शेड, वाटरिंग सिस्टम के साथ अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. प्लेटफॉर्म संख्या चार व पांच रेलवे स्टैंडर्ड ऊंचाई से लगभग पांच-छह इंच कम है. इसे बढ़ा कर स्टैंडर्ड ऊंचाई की जायेगी. प्लेटफॉर्म दो, तीन, चार में यात्री शेड की संख्या में वृद्धि, बैठने की सुविधा में वृद्धि, पेयजल सुविधा में वृद्धि सहित अन्य कार्य होंगे. दिव्यांग, बीमार, असहाय लोगों की सुविधा के लिए सभी प्लेटफॉर्म पर 12 मीटर की चौड़ाई वाले फुट ओवरब्रिज निर्माण के साथ लिफ्ट की भी सुविधा होगी. प्लेटफॉर्म नंबर दो-तीन में पतरातू इंड की ओर मरम्मत कार्य तथा सभी प्लेटफॉर्म पर टूटे हुए टाइल्स को बदला जायेगा.

योजना के तहत बरकाकाना जंक्शन की सभी सर्विस बिल्डिंग, वेटिंग हॉल, क्रू-लॉबी, टॉयलेट, बाथरूम, आरपीएफ महिला बैरक को अपग्रेड किया जायेगा. स्टेशन बिल्डिंग के मुख्य प्रवेश द्वार को और भी आकर्षक बनाने की भी योजना है. स्टेशन सेकेंड इंट्री में पार्किंग शंड का निर्माण, दोनों प्रवेश रोड चौड़ीकरण, सरकुलेटिंग एरिया व पार्किंग एरिया सुंदरीकरण के साथ-साथ बरकाकाना जंक्शन में पेड़-पौधे लगा कर गार्डेन का निर्माण किया जायेगा. स्टेशन परिसर में हरियाली का भी पूरा ध्यान रखने की योजना है.

  गोमो स्टेशन के लिए मिले 32.4 करोड़

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गोमो स्टेशन की भी कायाकल्प होगा. इसमें रेलवे की तरफ से 32.4 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. गोमो स्टेशन भी आने वाले समय में काफी आकर्षक बनेगा.

  घाटशिला स्टेशन के लिए मिले 31 करोड़

घाटशिला रेलवे स्टेशन की कायाकल्प बदलने के लिए 31 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसे भी अमृत भारत स्टेशन योजना को तोहफा मिला है.

  पारसनाथ स्टेशन के लिए मिले 30.4 करोड़

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पारसनाथ रेलवे स्टेशन भी आधुनिक बनेगा. इसके लिए रेलवे की ओर से पारसनाथ स्टेशन को 30.4 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है.

  कोडरमा स्टेशन के लिए मिले 30.3 करोड़

कोडरमा रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाने के लिए 30.3 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इसका भी जीर्णोद्धार किया जा रहा है.

  राजखरसावां स्टेशन के लिए मिले 30 करोड़

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत राजखरसावां रेलवे स्टेशन का भी कायाकल्प किया जा रहा है. इसके लिए रेलवे की ओर से राजखरसावां स्टेशन को 30 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है.

  डालटनगंज स्टेशन के लिए मिले 29.2 करोड़

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत डालटनगंज रेलवे स्टेशन का भी जीर्णोद्धार किया जा रहा है. इसके लिए डालटनगंज स्टेशन को 29.2 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गयी है. सभी स्टेशनों की तरह यह स्टेशन भी सुविधाओं से लैस होगा और लोगों का काफी आकर्षक करेगा.

   साहिबगंज स्टेशन के लिए मिले 29 करोड़

अमृत भारत योजना के तहत साहिबगंज स्टेशन में भी आज मेगा इवेंट्स कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम जुड़े और साहिबगंज स्टेशन को अपग्रेड के लिए आधारिशिला रखी. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत साहिबगंज रेलवे स्टेशन के पूर्ण विकास के लिए 26 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. ऐतिहासिक धरोहरों को सहेजने के साथ-साथ यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधा को बहाल करने के दिशा में काम किया है.

   हजारीबाग रोड स्टेशन के लिए मिले 28.1 करोड़

अमृत भारत योजना के तहत हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन को 28.1 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है. इस योजना के तहत हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा. हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में फुटओवर ब्रिज 12 मीटर चौड़ा, स्टेशन परिसर में यात्री शेड, प्लेटफाॅर्म का विस्तार, वेटिंग रूम का नवीनीकरण, रेलवे उद्यान का सौंदर्यीकरण, रेल यात्रियों की सुविधा में वृद्धि आदि का काम होना है.

   मनोहरपुर स्टेशन को मिले 27 करोड़

जिस तरह बड़े स्टेशनों को योजनाबद्ध तरीके के कायाकल्प किया जाता है, वैसे ही मनोहरपुर स्टेशन का भी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कायाकल्प किया जाएगा. आनेवाले समय में मनोहरपुर स्टेशन में कई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे.

   पिस्का स्टेशन को मिले 27 करोड़

रांची रेल डिविजन से हटिया रेलवे स्टेशन के साथ-साथ पिस्का रेलवे स्टेशन को भी अमृत भारत स्टेशन योजना का तोहफा मिली है. पिस्का स्टेशन के पुनर्विकास में 27 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

   कतरासगढ़ स्टेशन को मिले 26.9 करोड़

कतरासवासी और आसपास रहने वाले लोगों को लंबे समय से कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन के विकास का इंतजार था. अब उनका इंतजार खत्म हुआ. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन का भी जीर्णोद्दार हो रहा है. इसके लिए 26.9 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

   चंद्रपुरा स्टेशन को मिले 26.5 करोड़

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन की भी सूरत बदलेगी. 26.5 करोड़ रुपये की लागत से चंद्रपुरा स्टेशन का पुनर्विकास होगा.

   नगरउंटारी स्टेशन को मिले 26.3 करोड़

गढ़वा के नगरउंटारी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 26.3 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है. आने वाले समय में नगरउंटारी स्टेशन भी काफी आकर्षक होगा.

   गढ़वा टाउन स्टेशन को मिले 25.5 करोड़

गढ़वा टाउन रेलवे स्टेशन भी अमृत भारत स्टेशन योजना की सौगात पाने वाले स्टेशनों में शामिल है. गढ़वा टाउन स्टेशन का जीर्णोद्धार 25.5 करोड़ रुपये की लागत से होगा.

   लातेहार स्टेशन को मिले 24.5 करोड़

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लातेहार रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास होगा. इसके लिए लातेहार स्टेशन को 24.5 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गयी है. रेलवे पदाधिकारी ने बताया कि लातेहार रेलवे स्टेशन आधुनिक रेलवे स्टेशन होगा. 24.5 करोड़ रुपये से स्टेशन का पुनर्विकास किया जायेगा. नया स्टेशन भवन, यात्री शेड, नया प्लेटफार्म, बाथरूम, आधुनिक टिकट काउंटर, वातानुकूलित प्रतीक्षालय हॉल, सामान्य प्रतीक्षालय, कैंटीन, डॉरमेट्री व पार्किंग व्यवस्था रहेगी. भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लातेहार स्टेशन का पुनर्विकास होगा. प्रधानमंत्री द्वारा लिया गया यह निर्णय देश के लोगों के लिए हितकारी होगा.

   गढ़वा रोड स्टेशन को मिले 24.5 करोड़

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन का भी जीर्णोद्धार किया जा रहा है. इसके लिए गढ़वा रोड स्टेशन को भी 24.5 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गयी है. सभी स्टेशनों की तरह यह स्टेशन भी सुविधाओं से लैस होगा.

   कुमारधुबी स्टेशन को मिले 17 करोड़ रुपये

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कुमारधुबी स्टेशन का भी कायाकल्प बदलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना का ऑनलाइन शिलान्यास किया. कुमारधुबी स्टेशन को विकसित करने और सुंदर बनाने के लिए रेलवे की तरफ से 17 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

Also Read: वर्ल्ड क्लास होगा हटिया रेलवे स्टेशन, आनंद विहार की तर्ज पर बनेगा पिस्का

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें