श्री शिवनारायण मारवाड़ी कन्या मध्य पाठशाला में अमृत महोत्सव

राज्य के विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद सृजित होने के बावजूद बड़ी संख्या में रिक्त होना शिक्षा व्यवस्था के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. कुछ विद्यालय में ही स्थायी प्रधानाध्यापक विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहे हैं. ये बातें पूर्व राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहीं

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2024 12:38 AM

रांची. राज्य के विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद सृजित होने के बावजूद बड़ी संख्या में रिक्त होना शिक्षा व्यवस्था के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. कुछ विद्यालय में ही स्थायी प्रधानाध्यापक विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहे हैं. ये बातें पूर्व राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहीं. वह शनिवार को हरमू रोड स्थित श्री दिगंबर जैन भवन में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. यह आयोजन श्री शिवनारायण मारवाड़ी कन्या मध्य विद्यालय के 90 वर्ष पूरे होने पर हुआ. छात्राओं को सम्मानित किया गया. सचिव वेद प्रकाश बागला ने अमृत महोत्सव का उद्देश्य बताया. विद्यालय पत्रिका उत्तिष्ठत जाग्रत का विमोचन किया गया. मौके पर आलोक तुलस्यान, पिंकी रानी, मीरा कुमारी, ममता शर्मा, प्रधानाध्यापिका गायत्री कुमारी, डॉ राहुल रंजन, भानु जालान, विनोद कुमार बंका, आनंद मोदी, शरद मोदी, वीरेंद्र मोदी, विजय सरायका, प्रभाकर अग्रवाल मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version