इलाज कराने वाले मरीज को सस्ती दर पर मिलेगी ब्रांडेड दवा
प्रतिनिधि, डकरा
डकरा केंद्रीय अस्पताल में बहुत जल्द अमृत फार्मेसी की दवा दुकान खोली जायेगी. अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीज को सस्ती दर पर ब्रांडेड दवा अमृत फार्मेसी की दवा दुकान में उपलब्ध होगी. अमृत फार्मेसी के झारखंड प्रबंधक अजय कुमार गुरुवार को डकरा अस्पताल का दौरा कर पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया. अस्पताल प्रमुख डॉक्टर प्रभा चौधरी के साथ उन्होंने वैसी जगह का निरीक्षण किया, जहां सुविधाजनक तरीके से इस दवा दुकान को खोली जा सके. इस बारे में अजय कुमार ने प्रभात खबर को बताया कि गरीब तबके के मरीज को सस्ती दर पर और एक ही छत के नीचे सभी तरह की दवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य इसे सीसीएल के चार अस्पतालों में खोलने की सहमति बनी है. सीसीएल अस्पताल गांधीनगर रांची, नयी सराय रामगढ़, ढ़ोरी और डकरा अस्पताल में एक साथ अमृत फार्मेसी का उदघाटन किया जायेगा. सीसीएल कर्मियों को इस दवा दुकान से बगैर कोई पैसा दिये दवा दी जायेगी. वह पैसा अमृत फार्मेसी सीसीएल से क्लेम करके लगी वहीं गैर सीसीएल कर्मियों को यहां पैसा देकर दवा खरीदना होगा. अमृत फार्मेसी की दवा दुकान खोलने के बाद अस्पताल का जो विभागीय दवा का काउंटर है वह बंद कर दिया जायेगा. ऐसे में कंपनी का विभागीय फार्मासिस्ट क्या काम करेंगे इसको लेकर एक नयी तरह का विवाद खड़ा होने की संभावना बन गयी है.
बिना ठोस योजना के निर्णय लेना उचित नहीं
सीसीएल के चार अस्पतालों में एक साथ अमृत फार्मेसी की दवा दुकान खोलने का निर्णय लेने के पहले सीसीएल प्रबंधन ने श्रमिक संगठन को भरोसे में लेना जरूरी नहीं समझा है. यह एक अव्यावहारिक निर्णय है. उक्त बातें सीसीएल सलाहकार समिति के सदस्य कमलेश कुमार सिंह ने कही है. उन्होंने बताया कि प्रबंधन ने जिस आनन-फानन में जन औषधि केंद्र खोला था और आज सभी बंद हो गए हैं. उस अनुभव से सबक लेकर कल्याण समिति सदस्यों को जानकारी देते हुए मुक्कमल व्यवस्था के साथ इसे खोलना चाहिए ताकि भविष्य में इससे मरीजों और क्षेत्र को लाभ मिल सके. इस मामले को लेकर उचित फोरम पर बात रखी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है