झारखंड के नगर निकायों में बनेंगे 35 पार्क, अमृत योजना तहत होगा निर्माण, जानें कहां-कहां
झारखंड के विभिन्न शहरों में अमृत योजना के तहत 31 पार्क बनाए जाएंगे. इसमें सबसे ज्यादा संताल परगना प्रमंडल में 11 का पार्क का निर्माण होगा. पार्कों में हरियाली पर विशेष जोर होगा. व्यायाम के लिए ओपने जिम, मॉर्निंग वॉक के लिए पाथ-वे और फुटपाथ तैयार किया जायेगा.
रांची: झारखंड के विभिन्न शहरों में प्रति एकड़ एक करोड़ रुपये की लागत से पार्क बनाये जायेंगे. पलामू प्रमंडल के नगर निकायों में छह, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में 10, दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल में चार, संताल परगना प्रमंडल में 11 और कोल्हान प्रमंडल में चार पार्क का निर्माण किया जायेगा. केंद्रीय सहायता प्राप्त अमृत योजना के तहत नगर विकास विभाग राज्य के विभिन्न शहरों में कुल 35 पार्क बनायेगा. पार्क का डीपीआर बनाने के लिए जुडको परामर्शी बहाल कर रहा है.
नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे ने बताया कि पार्क निर्माण में कंक्रीट का उपयोग कम से कम किया जायेगा. पार्कों में हरियाली पर विशेष जोर होगा. व्यायाम के लिए ओपने जिम, मॉर्निंग वॉक के लिए पाथ-वे और फुटपाथ तैयार किया जायेगा. पार्क को आकर्षक बनाने के लिए लैंड स्केपिंग और लाइटिंग के भी इंतजाम किये जायेंगे. शौचालय और पेयजल की व्यवस्था भी की जायेगी. विश्राम के लिए बेंच भी लगाये जायेंगे. श्री चौबे ने कहा िक शहरों का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता सूची में है.
कहां-कहां बनेगा पार्क
पलामू प्रमंडल : छतरपुर नगर पंचायत उतवा ढोडा वार्ड नंबर 2, हरिहरगंज नगर पंचायत पार्क एवं हरियाली का विकास, हुसैनाबाद नगर पंचायत शिवपुरी पार्क, लातेहार नगर पंचायत दरूआ वार्ड नंबर 6, गढ़वा नगर परिषद टंडवा वार्ड नंबर 19, श्री वंशीधर नगर पंचायत राजा पहाड़ी मंदिर परिसर.
दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल : कार्तिक उरांव चैक वार्ड नंबर 15, गुमला नगर परिषद रॉक गार्डेन दुंदुरिया वार्ड नंबर 2, बुंडू नगर पंचायत भकुआडीह, खूंटी नगर पंचायत कुसुम टोली पार्क वार्ड नंबर 8
उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल : बचरा नगर पंचायत पीपल चौक के पास वार्ड नंबर 8, चतरा नगर परिषद गधतर डीभा छठ तालाब, डोमचांच नगर पंचायत गुहदर वार्ड नंबर 13 , झुमरीतिलैया नगर परिषद गुमो झुमरीतिलैया वार्ड नंबर 22 एवं तालाब वार्ड नंबर 27, कोडरमा नगर पंचायत जाॅगर्स पार्क, धनवार नगर पंचायत प्रखंड कार्यालय परिसर के पीछे, फुसरो नगर परिषद शारदा कॉलोनी वार्ड नंबर11 एवं दामोदर नदी तट हरियाली क्षेत्र, चिरकुंडा नगर पंचायत खेल मैदान एवं पार्क वार्ड नंबर 20
संताल परगना प्रमंडल : जामताड़ा नगर पंचायत गायछंद नया नगर भवन दुलाडीह, मिहिजाम नगर पंचायत कनगोयी वार्ड नंबर 19, मधुपुर नगर परिषद टिटिहिया बैंक, दुमका नगर परिषद शिव पहाड़, पाकुड़ नगर परिषद पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान, नगर पंचायत गोड्डा नगर परिषद उपायुक्त आवास के पीछे, महागामा नगर पंचायत डिग्री कॉलेज के निकट, बड़हरवा नगर पंचायत नील पोखर प्लॉट वार्ड नंबर 13 ,राजमहल नगर पंचायत अकबरी मस्जिद के पीछे वार्ड नंबर 3 और साहिबगंज नगर परिषद गंगा
विहार पार्क
कोल्हान प्रमंडल : चाईबासा नगर परिषद जेएमपी चैक आरओबी के निकट एवं चक्रधरपुर नगर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे, चाकुलिया नगर पंचायत कामारीगोड्डा वार्ड नंबर 1 और सरायकेला नगर पंचायत रिवरव्यू पार्क